Election Commission of India PC Live Streaming: गुजरात चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, यहां देखें लाइव

चुनाव आयोग आज गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. मुमकिन है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 2 चरणों में वोटिंग कराई जाए. दरअसल, चुनाव आयोग की आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. जिसमें चुनावों का ऐलान संभव है. चुनाव आयोग की इस पीसी का लाइव प्रसारण होगा. आप भी यहां इसे देख सकते हैं.

Advertisement
Election commission of india (File Photo) Election commission of india (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

भारतीय चुनाव आयोग (Election commission of India) गुरुवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. माना जा रहा है कि आयोग आज गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. मुमकिन है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 2 चरणों में वोटिंग कराई जाए. माना जा रहा है कि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के मतगणना वाले दिन ही हो. हिमाचल प्रदेश में मतदान 12 नवंबर जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. बता दें कि गुजरात में 25 साल से ज्यादा वक्त से भारतीय जनता पार्टी का शासन रहा है. गुजरात चुनाव में कांग्रेस के अलावा इस बार दिल्ली और पंजाब में शासन कर रही आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. ऐसे में सियासी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है. 

Advertisement

Election commission PC, How To Watch Live 
चुनाव आयोग की पीसी दोपहर 12 बजे शुरू होगी. चुनाव आयोग की पीसी का लाइव प्रसारण होगा. आप इसे आज तक चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी चुनाव आयोग के पीसी को लाइव देखा जा सकता है. वहीं, aajtak.in वेबसाइट पर भी चुनाव आयोग की पीसी के ताजा अपडेट्स चेक कर सकते हैं. नीचे आप चुनाव आयोग की पीसी को लाइव देख सकते हैं.

दोबारा सत्ता पर काबिज होगी बीजेपी?  
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर एंटी इनकंबेंसी जैसे फैक्टर्स को बेअसर करते हुए दोबारा सत्ता पर काबिज होने की चुनौती है. पार्टी ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 160 प्लस पर जीत का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी से मुकाबले के लिए कमर कस चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी गुजरात की जनता के सामने नए विकल्प के तौर पर उपलब्ध होगी. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कड़ी चुनौती दी थी, लेकिन बीजेपी अपनी सत्ता बचाए रखने में सफल रही थी. तब बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement