Bharuch Election Results 2022: भरूच में बीजेपी के रमेशभाई नारणदास मिस्त्री जीते

Gujarat Bharuch Vidhan Sabha Results: भरूच सीट काफी अहम है, क्योंकि उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी यहां रहते हैं. यह भाजपा का गढ़ है. यहां के लोग प्रत्याशी को देखकर नहीं, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देते हैं. भरूच विधानसभा क्षेत्र में अंकलेश्वर तहसील के भी कुछ गांव शामिल हैं.

Advertisement
Bharuch Gujarat Assembly Election Results 2022 Bharuch Gujarat Assembly Election Results 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के गुरुवार 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. हम यहां गुजरात विधानसभा की भरूच सीट की बात कर रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी से रमेशभाई नारणदास मिस्त्री ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

भरूच विधानसभा सीट इंडस्ट्रियल जिला के नाम से जानी जाती है. यह सीट काफी अहम है, क्योंकि उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी यहां रहते हैं. यह भाजपा का गढ़ है. यहां के लोग प्रत्याशी को देखकर नहीं, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देते हैं. भरूच विधानसभा क्षेत्र में अंकलेश्वर तहसील के भी कुछ गांव शामिल हैं. साल 1995 से इस विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार है. पिछले 3 चुनाव से विधायक के तौर पर दुष्यंतभाई रजनीकांत पटेल जीतते आए हैं. 

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में भरूच सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दुष्यंतभाई रजनीकांत पटेल और कांग्रेस के जयेशभाई अंबालाल पटेल के बीच कड़ा मुकबला था. इस सीट पर बीजेपी के दुष्यंतभाई पटेल जीत दर्ज की है. उन्होंने 99 हजार 699 वोट पाकर कांग्रेस के जयेशभाई को हराया था.

Advertisement

मतदाताओं का यह है गणित 

भरूच विधानसभा सीट पर मुस्लिम और आदिवासी वोटर का वर्चस्व होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ही जीत दर्ज करती है. इस सीट पर कुल वोटर की संख्या दो लाख 93 हजार 32 है. इसमें एक लाख 49 हजार 550 पुरुष और एक लाख 43 हजार 459 महिला वोटर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement