सनखेड़ा विधानसभा सीट: बीजेपी के अभेसिंह जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सनखेड़ा में बीजेपी के अभेसिंह मोतीभाई तडवी ने 13 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

Advertisement
सनखेड़ा सनखेड़ा

अभि‍षेक आनंद

  • ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सनखेड़ा में बीजेपी के अभेसिंह मोतीभाई तडवी ने 13 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस के भील घीरूभाई चुनीलाल ने करीब 77 हजार वोट हासिल किया. अन्य दलों के उम्मीदवारों को दो हजार से इससे कम वोट मिले हैं.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
अभेसिंह मोतीभाई तडवी भारतीय जनता पार्टी 90200
भील घीरूभाई चुनीलाल इंडियन नेशनल कांग्रेस 77351
किरीटभाई रणछोडभाई तडवी बहुजन समाज पार्टी 2544
मिहीर तडवी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 2117
राठवा फुरकनभाई बलजीभाई निर्दलीय 1877
राठवा सुरेशभाई भयजीभाई निर्दलीय 1658
तडवी जेठाभाई नानाभाई निर्दलीय 870
मुकेशभाई भीमसींगभाई तडवी ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 610
शांतिलाल रणछोडभाई राठवा भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी 516
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 5252

2012 में हुए चुनाव में यहां अभेसिंह मोतीभाई को करीब 79 हजार वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के धीरुभाई चुनीलाल ने 80 हजार वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. मतलब अभेसिंह के हार का फासला सिर्फ 1400 वोटों का था.

Advertisement

सनखेड़ा में 1990 में जनता दल के विधायक चुने गए थे, जबकि 1995 और 1998 में कांग्रेस, 2002 और 2007 में बीजेपी के नेता यहां एमएलए बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement