गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में दहेगाम विधानसभा सीट से बीजेपी के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह और कांग्रेस की कामीनीबा भूपेन्द्रसिंह राठोड चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर बलराजसिंह कल्याणसिंह चौहान को जीत हासिल हुई है. उन्होंने 74445 वोट जीतकर कामीनीबा भूपेन्द्रसिंह राठोड को हराया है. कामीनीबा को 63585 वोट मिले है.
इस सीट पर दूसरे चरण में यानी 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. दहेगाम विधानसभा सीट गांधीनगर जिले के अंतगर्त है, जहां साल 2012 से विधानसभा चुनाव होने की शुरुआत हुई.
इस बार के चुनाव की कांग्रेस प्रत्याशी राठोड कामिनिबा भूपेन्द्रसिंह ने 2012 का विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस की तरफ से लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस की राठोड कामिनिबा ने 47.5 फीसदी वोटों के साथ जीत हासिल की थी, वहीं बीजेपी के ठाकुर रोहितजी चंदजी को 45.7 फीसदी वोट मिले थे.
देहगाम विधानसभा सीट गुजरात के गांधीनगर जिले के अंतर्गत आती है. साल 2008 में हुए सीमांकन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी. गांधीनगर जिले में कुल सात विधानसभा- देहगाम, गांधीनगर दक्षिण, गांधीनगर उत्तर, मानसा और कलोल शामिल हैं, जिसमें सभी पांच सीटें अनारक्षित हैं.
सुरभि गुप्ता