नागरिकता संशोधन एक्ट पर विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार विरोध जारी है. लेकिन सरकार इस विरोध से इतर कानून पर आगे बढ़ चुकी है. विपक्ष के विरोध पर अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने निशाना साधा है. स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि विपक्ष CAA का जितना विरोध करेगा, उतना ही भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में फायदा होगा.
सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर लिखा, ‘विपक्षी पार्टियां जितना CAA का विरोध करेंगी, चुनावों में उतना ही बीजेपी को फायदा होगा. अगर यही प्रदर्शन जारी रहा तो ‘श्री 420’ दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी हार सकता है’.
गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन दिल्ली चुनाव हारने पर किए गए तंज को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाने से देखा जा रहा है.
आज ही होनी है विपक्ष की बैठक
सुब्रमण्यम स्वामी का ये ट्वीट उसी दिन आया है जब विपक्षी पार्टियां CAA के विरोध में बड़ी बैठक करने जा रही हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई हैं, जिनमें कई विपक्षी पार्टियां शामिल हो सकती हैं. हालांकि, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, मायावती की पार्टी बसपा का कोई प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं हो सकता है.
कानून बन चुका है नागरिकता एक्ट
आपको बता दें कि विपक्ष के लगातार विरोध के बीच में केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता (संशोधन) एक्ट कानून का रूप ले चुका है. हाल ही में गृह मंत्रालय के द्वारा इस एक्ट का गैज़ेट जारी किया गया था, जिसके साथ ही ये कानून अमल में आ चुका है. इस कानून के विरोध में बीते काफी दिनों से देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, प्रदर्शन के दौरान काफी जगह हिंसा भी हुई थी.
aajtak.in