CAA, NRC और यूनिवर्सिटी हिंसा पर विपक्ष की बड़ी बैठक, BSP-TMC नहीं होगी शामिल

नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर विपक्ष की आज बड़ी बैठक है. कांग्रेस के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी.

Advertisement
CAA, NRC पर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की बैठक (फाइल फोटो-PTI) CAA, NRC पर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की बैठक (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

  • CAA, NRC और यूनिवर्सिटी हिंसा पर होगी चर्चा
  • राहुल गांधी भी बैठक में हो सकते हैं शामिल

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर विपक्ष की आज बड़ी बैठक है. कांग्रेस के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि, इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) शामिल नहीं होगी.

Advertisement

इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), द्रविड़ा मुनेत्र कजगम (डीएमके), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, लेफ्ट, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी (एसपी) समेत कई पार्टियों शामिल होंगी. पार्लियामेंट एनेक्सी में दोपहर 2 बजे होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं.

बैठक का अहम मुद्दा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू), जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हुई हिंसा है. इस मामले में कांग्रेस ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी बनाई थी. इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है.

सोनिया ने मोदी सरकार पर साधा था निशाना

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर मोदी सरकार निशाना साधा और कहा था कि जेएनयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और कुछ अन्य जगहों पर युवाओं और छात्रों पर हमले की घटनाओं की जांच के लिए विशेषाधिकार आयोग का गठन किया जाए.

Advertisement

अमित शाह बोले- नागरिकता देकर रहेंगे

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'देश की आजादी के समय बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान में रह गए थे, उन पर अत्याचार हो रहे हैं, उनकी संख्या लगातार कम हो रही है. यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है, यह तो नागरिकता देने का कानून है. कांग्रेस और अन्य दल देश में भ्रम फैला रहे हैं. दंगे भड़काने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस जितना भी विरोध कर ले, पाकिस्तान से आए लोगों को हम नागरिकता देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement