दिल्लीः बदरपुर के MLA नारायण दत्त पर हमला, टिकट बेचने का सिसोदिया पर लगाया था आरोप

दिल्ली में बदरपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े रहे नारायण दत्त शर्मा पर रात में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. बुधवार रात करीब 1.30 बजे उन पर हमला किया गया.

Advertisement
शर्मा ने मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ में बदरपुर की टिकट बेचने का आरोप लगाया था (फोटो-ANI) शर्मा ने मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ में बदरपुर की टिकट बेचने का आरोप लगाया था (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

  • बुधवार रात करीब 1.30 बजे हुआ जानलेवा हमला
  • सिसोदिया पर लगाया था टिकट बेचने का आरोप

दिल्ली में बदरपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े रहे नारायण दत्त शर्मा पर रात में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. बुधवार रात करीब 1.30 बजे उन पर हमला किया गया. वह अभी बदरपुर से विधायक हैं और पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे.

Advertisement

ये वही विधायक हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ में बदरपुर की टिकट भू-माफियाओं को बेचने का आरोप लगाया था. नारायण दत्त शर्मा 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट से 50000 वोट से जीत कर विधायक बने थे. आम आदमी पार्टी ने इनका टिकट काटकर कांग्रेस नेता राम सिंह को दे दिया था. बताया जा रहा है कि बुधवार की आधी रात को मोलरबंद में इन पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंः संजय सिंह बोले- टिकट कटने से AAP नेता आहत, पार्टी के लिए यह चिंता की बात

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बदरपुर विधानसभा सीट से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर कांग्रेस से आए राम सिंह नेताजी को टिकट दिया था. टिकट कटते ही नारायण दत्त शर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए और मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का दावा-हमारे संपर्क में हैं आप के 15 विधायक

आम आदमी पार्टी से नारायण दत्त शर्मा ने इस्तीफा दे दिया और अब बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement