संजय सिंह बोले- टिकट कटने से AAP नेता आहत, पार्टी के लिए यह चिंता की बात

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में AAP दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के इंटरनल सर्वे के आधार पर टिकट काटे गए हैं.

Advertisement
संजय सिंह संजय सिंह

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

  • AAP में नाराज नेताओं को मनाने का सिलसिला जारी
  • संजय सिंह बोले- इंटरनल सर्वे के आधार पर कटे टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी आम आदमी पार्टी में नाराज लोगों को मनाने का सिलसिला तेज हो गया है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में 'AAP' के दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के इंटरनल सर्वे के आधार पर टिकट काटे गए हैं. संजय सिंह के मुताबिक जिन मौजूदा विधायकों का टिकट कटा उन्हें संगठन या सरकार में जिम्मेदारी दी जाएगी.

Advertisement

इस बीच आम आदमी पार्टी ने जिन विधायकों का टिकट काटा गया उनमें से मुंडका विधानसभा क्षेत्र के सुखबीर और दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के कमांडों सुरेंद्र संजय सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नजर आए.

संजय सिंह ने 'आजतक' को बताया कि जिसका टिकट कटता है वो आहत होता है, पार्टी के लिए यह चिंता की बात है. फिलहाल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी का फोकस अब मेनिफेस्टो बनाने पर है.

साथ ही एक दिन पहले कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि नई पार्टी है कोई बीजेपी से, कोई कांग्रेस से आएगा ही. हमारी पार्टी 2012 में बनी है, पंजाब से लेकर निगम में भी नेता हमारी पार्टी में आए थे.

Advertisement

इन 15 मौजूदा विधायकों के टिकट कटा है...

1.तिमारपुर से मौजूदा विधायक पंकज पुष्कर का टिकट काटकर दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया गया

2.बवाना से मौजूदा विधायक रामचंद्र का टिकट काटकर जय भगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया गया

3. मुंडका से सुखबीर दलाल का टिकट काटकर धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया गया

4. पटेल नगर से हजारीलाल चौहान का टिकट काटकर राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया गया

5. हरी नगर से जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया

6. द्वारका से आदर्श शास्त्री का टिकट काटकर विनय मिश्रा को टिकट दिया गया

7. दिल्ली कैंट से कमांडो सुरेंद्र का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह कादियान को टिकट दिया गया

8. राजेंद्र नगर से विजेंद्र घर का टिकट काटकर राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया गया

9. कालकाजी से अवतार सिंह का टिकट काटकर आतिशी को उम्मीदवार बनाया गया

10. बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर राम सिंह नेताजी को टिकट दिया गया

11 त्रिलोकपुरी से राजू दिन गान का टिकट काटकर रोहित कुमार मैहरोलिया को टिकट दिया गया

12. कोंडली से मनोज कुमार की जगह कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया

13. सीलमपुर से हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया गया

14. गोकुलपुर से चौधरी फतेह सिंह का टिकट काटकर चौधरी सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया

Advertisement

15. मटिया महल से आसिम अहमद खान की जगह शोएब इकबाल को टिकट दिया गया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement