Delhi elections 2020: आज आएगी BJP की लिस्ट, केजरीवाल के सामने कौन उतरेगा मैदान में?

दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी किसे मैदान में उतारेगी, यह देखना दिलचस्प होगा. बीजेपी केजरीवाल को घेरने के लिए मजबूत कैंडिडेट उतारकर सरप्राइज देगी या फिर कमजोर प्रत्याशी के जरिए वॉकओवर देगी.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-फाइल) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-फाइल)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

  • बीजेपी दिल्ली में अपने कैंडिडेट की लिस्ट कर सकती है जारी
  • केजरीवाल के खिलाफ BJP से कौन लड़ेगा विधानसभा चुनाव?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी कर सकती है. दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी किसे मैदान में उतारेगी, यह देखना दिलचस्प होगा. बीजेपी केजरीवाल को घेरने के लिए मजबूत कैंडिडेट उतारकर सरप्राइज देगी या फिर कमजोर प्रत्याशी के जरिए वॉकओवर देगी.

Advertisement

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार को देर रात बैठक हुई, जिसमें कैंडिडेट के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस बैठक में मौजूद थे. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में हर सीट पर चर्चा की गई. समीक्षा के बाद प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर लगाई गई. माना जा रहा है कि बीजेपी शुक्रवार को दोपहर के बाद सभी सीटों पर कैंडिडेट के नामों का ऐलान कर सकती है.

केजरीवाल के खिलाफ कौन?

सूत्रों की मानें तो बीजेपी नई दिल्ली सीट पर मजबूत कैंडिडेट देकर केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त घेराबंदी करना चाहती है. हालांकि पहले करावल नगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे कपिल मिश्रा को बीजेपी नई दिल्ली सीट से उताराना चाहती थी, लेकिन वह अपनी पुरानी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में पार्टी अब दूसरे नाम को लेकर मंथन कर रही है. इसके अलावा 2015 में नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने वाली नुपुर शर्मा फिर से केजरीवाल को टक्कर दे सकती हैं.

Advertisement

बता दें कि नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ वेंकटेश्वर महा स्वामीजी (दीपक) ताल ठोक रहे हैं. स्वामीजी ने कुल तीन नामांकन फॉर्म भरे हैं. जिनमें अलग-अलग पार्टियों बीजेपी, एनसीपी और हिंदुस्तान जनता पार्टी से नामांकन भरा गया है. वो इससे पहले कुल 16 चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के चुनाव शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement