रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी जीत, रायगढ़ सीट पर भी बीजेपी का कब्जा

Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है. कांग्रेस के कई दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. इसमें डिप्टी सीएम टीएस का नाम भी शामिल है. वहीं, पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल ने अपने भतीजे बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को हरा दिया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के वीआईपी सीटों का हाल छत्तीसगढ़ के वीआईपी सीटों का हाल

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है. कांग्रेस के कई दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. इसमें डिप्टी सीएम टीएस का नाम भी शामिल है. वहीं, पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल ने अपने भतीजे बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को हरा दिया है. पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने पीएम मोदी को जीत का श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि जनता को पीएम मोदी के गारंटी पर पूरा भरोसा है.

Advertisement

पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल ने अपने भतीजे बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को हरा दिया है. भूपेल बघेल की दावेदारी से यह सीट राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बन गई थी. पाटन में उनको टक्कर देने के लिए बीजेपी ने उनके ही भतीजे विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया था. 

अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव हारे

अंबिकापुर विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव प्रत्याशी थे. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के राजेश अग्रवाल से था. जिसमें डिप्टी सीएम को 157 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. चुनावों के दौरान कई बार वो अपनी ही पार्टी लाइन के खिलाफ दिखे थे. उन्होंने एक कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच भी साझा किया था.

राजनंदगांव से जीते रमन सिंह

राजनंदगांव विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम रमन सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को 45 हजार से अधिक वोटों से हराया है. रमन सिंह पर इस बार बीजेपी को सत्ता में वापसी कराने की बड़ी जिम्मेदारी भी थी.

Advertisement

वो यहां से जीत की हैट्रिक भी लगा चुके हैं. इस सीट को बीजेपी का अभेद किला भी माना जाता है. सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस के चरण दास महंत ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी खिलावन साहू को करीब 12 हजार वोटों से शिकस्त दी है. 
 

रायगढ़ से ओपी चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत

रायगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश शक्रजीत नाइक को 64 हजार से अधिक वोटों से हराया है. इस जीत से चौधरी के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

67 हजार से अधिक वोटों से जीते बृजमोहन

रायपुर नगर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भी बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 67 हजार से अधिक वोटों से हराया है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदीप कुमार साहू को 1612 वोट से संतोष करना पड़ा. बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मोनिका बहन को हजार का भी आकंड़ा नहीं छू सकीं.

रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने कब्जा किया है. यहां से राजेश मूणत ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 41 हजार से अधिक वोटों से हराया है. तीसरे स्थान पर रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को महज 1363 ही वोट मिले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement