Chhattisgarh Assembly Election 2023: बीजेपी दूसरी सूची में पुराने चेहरों को दे सकती है टिकट!

राजस्थान कोर ग्रुप की टीम 40 उम्मीदवारों की सूची दिल्ली लेकर आई थी. लेकिन डीडवाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार के द्वारा नाम वापस लेने के बाद बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 39 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

बीजेपी ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहली सूची के 21 उम्मीदवारों में से 16 नए उम्मीदवार उतारे थे, पर दूसरी सूची में पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताने की तैयारी है. दूसरी सूची में एक केंद्रीय मंत्री समेत 3 सांसदों को टिकट मिल सकता है. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह समेत दो सांसद अरूण साव और गोमती साय को टिकट दिया जा सकता है. एक सासंद विजय बघेल को पहले ही भूपेश बघेल के खिलाफ पार्टी उम्मीदवार बना चुकी है. 

Advertisement

रमन सिंह, राजेश मूणत, प्रेम प्रकाश पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, धर्मलाल कौशिक समेत 12 पुराने नेताओं को टिकट मिल सकता है. दूसरी सूची में प्रबोध मिंज समेत 2 ईसाई उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं.

सरगुजा जिले की सीतापुर विधानसभा से सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आए जवान रामकुमार टोप्पो को बीजेपी ने टिकट दिया है. इस सीट पर बीजेपी आज तक अपना खाता नहीं खोल पाई है.

साजा विधानसभा से बीजेपी ने उस युवक के पिता को टिकट दिया है जिसकी हत्या एक धर्म विशेष के लोगों ने कर दी थी. सूत्रों की माने तों बीजेपी जल्द ही चुनाव कैम्पेन कमेटी और इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की घोषणा करेगी.

राजस्थान कोर ग्रुप की टीम 40 उम्मीदवारों की सूची दिल्ली लेकर आई थी. लेकिन डीडवाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार के द्वारा नाम वापस लेने के बाद बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 39 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी. जल्द ही छतीसगढ़ के उम्मीदवारों की दूसरी सूची और राजस्थान की पहली सूची पार्टी द्वारा जारी की जायेगी. डीडवाना विधानसभा सीट से जिस उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है उसका नाम ओमप्रकाश महाराज है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement