छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से एक बार फिर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सोमवार को छह विधानसभा सीटों के सभी प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ नामांकन दाखिल करने दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है.'
अमित जोगी भी पाटन से लड़ेंगे चुनाव
जिस पाटन सीट से बघेल ने नामांकन दाखिल किया है उसी सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने भी आज ही इस सीट से नामांकन दाखिल किया. अमित जोगी ने कहा कि मैं जनता की मांग पर यहां से नामांकन दाखिल कर रहा हूं. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस तरह से अब पाटन अब छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट बन गई है.
बघेल के पास है इतनी संपत्ति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जो चुनावी हलफनामा दायर किया गया है उसके मुताबिक, उनके पास 1 करोड़, 8 लाख 78 हजार से अधिक की सकल संपत्ति है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ पत्र में बताया कि उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के पास है 40 तोला सोना है जिसकी कीमत 23 लाख 40 हजार है वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास दस तोला सोना है जिसकी कीमत है पांच लाख 85 हजार है.
इसके अलावा उनके पास दो किलो चांदी है जिसकी कीमत डेढ़ लाख है. बघेल के पास बैंक में 56 लाख 3 हजार 923 रुपये हैं. वहीं मुक्तेश्वरी बघेल के खाते में एक करोड़ 38 लाख 15 हजार 326 रुपए हैं. मुख्यमंत्री के खिलाफ चल रहे मामलों में 2017 से सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. सीबीआई रायपुर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में 2018 से मामला दर्ज है. इसके अलावा रायपुर के पंडरी थाने में है भी एक मामला दर्ज है.
सुमी राजाप्पन