भूपेश बघेल के पास में इतने करोड़ की संपत्ति, मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे अमित जोगी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पाटन सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन में उन्होंने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे अमित जोगी अब भूपेश बघेल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर गए हैं.

Advertisement
नामांकन दाखिल करते हुए सीएम भूपेश बघेल नामांकन दाखिल करते हुए सीएम भूपेश बघेल

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से एक बार फिर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सोमवार को छह विधानसभा सीटों के सभी प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ नामांकन दाखिल करने दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है.' 

Advertisement

अमित जोगी भी पाटन से लड़ेंगे चुनाव

जिस पाटन सीट से बघेल ने नामांकन दाखिल किया है उसी सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है.  उन्होंने भी आज ही इस सीट से नामांकन दाखिल किया. अमित जोगी ने कहा कि मैं जनता की मांग पर यहां से नामांकन दाखिल कर रहा हूं. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस तरह से अब पाटन अब छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट बन गई है.

बघेल के पास है इतनी संपत्ति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जो चुनावी हलफनामा दायर किया गया है उसके मुताबिक, उनके पास 1 करोड़, 8 लाख 78 हजार से अधिक की सकल संपत्ति है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  शपथ पत्र में बताया कि उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के पास है 40 तोला सोना है जिसकी कीमत 23 लाख 40 हजार है वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास दस तोला सोना है जिसकी कीमत है पांच लाख 85 हजार है.

Advertisement

इसके अलावा उनके पास दो किलो चांदी है जिसकी कीमत डेढ़ लाख है. बघेल के पास बैंक में 56 लाख 3 हजार 923 रुपये हैं. वहीं मुक्तेश्वरी बघेल के खाते में एक करोड़ 38 लाख 15 हजार 326 रुपए हैं. मुख्यमंत्री के खिलाफ चल रहे मामलों में 2017 से सीबीआई  सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. सीबीआई रायपुर विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में 2018 से मामला दर्ज है. इसके अलावा रायपुर के पंडरी थाने में है भी एक मामला दर्ज है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement