जेडीयू प्रत्याशी दिलीप राय कड़े मुकाबले में जीत गए हैं. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार सैय्यद अबु दोजाना को मात दे दिया है. हालांकि दोनों के मत प्रतिशत में मात्र 5-6 फीसदी का फर्क है. इससे स्पष्ट होता है कि मुकाबाला काफी कड़ा था.
सुरसंड में तीसरे चरण में मतदान डाले गए. सुरसंड विधानसभा में कुल 53.79% फीसदी लोगों ने वोट किया. सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के विधायक राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के सैयद अबू दोजाना को इस बार कड़ी चुनौती मिली. यह विधानसभा क्षेत्र सीतामढ़ी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. हाल ही में विधायक अबू दोजाना जनसंपर्क में गए थे लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एंट्री रोक दी थी. ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद वे लौट गए थे.
2015 का चुनाव
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी अबू दोजाना ने निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार को चुनाव में मात दी थी. अबू दोजाना को जहां 52,857 वोट मिले थे, वहीं अमित कुमार को 29,623 मत हासिल हुए थे. इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में जनता दल(यूनाइटेड) के शाहिद अली खान को जीत मिली थी. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार जयनंदन प्रसाद यादव को मात दी थी.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
सुरसंड विधानसभा बिहार की सबसे पुरानी विधानसभाओं में से एक है. बिहार की 243 विधानसभाओं में से एक सुरसंड विधानसभा क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ रहा है. 1957 से लेकर 1990 तक इस सीट पर कांग्रेस का एकाधिकार रहा. 1995 में यह सीट कांग्रेस के हाथ से चली गई थी.
जनता दल के नगेंद्र प्रसाद यादव ने कांग्रेस के रविंद्र प्रसाद साही को चुनावी समर में पटखनी दी थी. उसके बाद से ही यह सीट कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों के हाथ तो रही लेकिन कांग्रेस को यहां से कोई उम्मीदवार नहीं मिला. पहली बार इस सीट पर 1951 में वोटिंग हुई थी. यह पार्टी कभी कांग्रेस, कभी जेडीयू तो कभी आरजेडी के पाले में जाती रही है. इस सीट पर बीजेपी को कभी जीत हासिल नहीं हुई है.
सामाजिक ताना बाना
सीतामढ़ी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,68,833 मतदाता हैं. विधानसभा में कुल 1,41,195 पुरुष और 1,27,635 महिलाएं हैं.
53.79% लोगों ने किया वोट
तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव हुए. सुरसंड में भी तीसरे चरण में ही चुनाव संपन्न हुए. सुरसंड विधानसभा में कुल 53.79% फीसदी लोगों ने वोट किया है.
aajtak.in