Sandesh Election Results 2020: आरजेडी उम्मीदवार किरण देवी को मिली बड़ी जीत

Sandesh Election Results, Sandesh Vidhan Sabha seat Counting 2020: पिछले चुनाव में राजद और जदयू के गठबंधन के दौरान ये सीट RJD के खाते में गई थी. अरुण कुमार यादव ने राजद की ओर से यहां जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Sandesh Election Results 2020: Sandesh Election Results 2020:

aajtak.in

  • संदेश,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST
  • आरजेडी उम्मीदवार किरण देवी जीतीं
  • 52 प्रतिशत के करीब वोट मिले

बिहार में संदेश विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार किरण देवी लगभग 52 प्रतिशत मतों के साथ चुनाव जीत गई हैं. वहीं दूसरे स्थान के लिए मुकाबला एलजेपी उम्मीदवार श्वेता सिंह और जेडीयू उम्मीदवार विजयेंद्र यादव के बीच देखने को मिला. दोनों को लगभग 19 प्रतिशत वोट मिले हैं. बिहार की संदेश विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को वोट डाले गए, यहां कुल 52.73 फीसदी मतदान हुआ. ृ

Advertisement

कौन है उम्मीदवार?
•    किरण देवी – राष्ट्रीय जनता दल 
•    विजयेंद्र यादव – जदयू 
•    शिवशंकर प्रसाद – रालोसपा
•    श्वेता सिंह - लोजपा

मतदान की तिथि – पहला चरण, 28 अक्टूबर
 

क्या कहता है राजनीतिक इतिहास?
1957 में इस विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव हुए. शुरुआती तीन चुनाव में ही यहां पर कांग्रेस, सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय जनसंघ ने अपना खाता खोल लिया था. उसके बाद भी ये सीट कभी राजद, जनता दल और लेफ्ट पार्टी के खाते में जाती रही है. पिछले तीन चुनाव में दो बार यहां पर राष्ट्रीय जनता दल को जीत मिली है, जबकि एक बार बीजेपी का खाता खुला है. 

क्या है जातीय समीकरण?
ये सीट पूरी तरह से यादव बहुल इलाके के तौर पर देखी जाती रही है. ऐसे में हर बार राजनीतिक दलों की ओर से इसी को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार मैदान में उतारे जाते हैं. आरा लोकसभा इलाके में आने वाली इस विधानसभा सीट पर कुल ढाई लाख वोटर हैं, जिनमें से 1.30 लाख पुरुष जबकि 1.10 लाख महिला वोटर हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे?
पिछले चुनाव में राजद और जदयू के गठबंधन के दौरान ये सीट RJD के खाते में गई थी. अरुण कुमार यादव ने राजद की ओर से यहां जीत दर्ज की थी. पिछले चुनाव में RJD को इस सीट पर 75 हजार के करीब वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के संजय सिंह सिर्फ 48 हजार वोट बटोर पाए थे. जबकि 2010 के चुनाव में नतीजा इसका उल्टा था, जहां संजय सिंह ने जीत दर्ज की थी और अरुण यादव की हार हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement