बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनावी घमासान शुरू हो गया है. औरंगाबाद जिले की रफीगंज विधानसभा सीट पर लड़ाई रोचक हो गई है. पिछले दो चुनाव से इस सीट से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अशोक कुमार सिंह जीतते आ रहे हैं. इस बार आरजेडी और जेडीयू दोनों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. अशोक कुमार सिंह जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगे.
रफीगंज विधानसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
रफीगंज विधानसभा सीट 1951 में ही वजूद में आ गई थी. 1951 और 1957 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस जीती थी. इसके बाद 62 का चुनाव स्वतंत्र पार्टी जीती. फिर कांग्रेस ने वापसी की. 1969 में बीजेएस ने जीत दर्ज की. 1972 के चुनाव में फिर कांग्रेस की वापसी हुई. 1977 में जेएनपी के हुसैन अंसारी ने बाजी मारी.
इसके बाद इस सीट से विजय कुमार सिंह तीन बार (1980, 1985, और 1990) विधायक बने. 1995 में सीपीआई के राम चंद्र सिंह को जीत मिली. 2000 के चुनाव में समता पार्टी के सुशील कुमार सिंह जीते. इसके बाद 2005 के चुनाव में आरजेडी के नेहालूद्दीन को जीत मिली. 2010 और 2015 के चुनाव में जेडीयू के अशोक कुमार सिंह जीते हैं.
सामाजिक ताना बाना?
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,80,567 है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,51,601 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,28,955 है. पिछले चुनाव की बात करें तो इस विधानसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत 52 रहा.
2015 के चुनावी नतीजे
इस सीट पर पिछले दो बार से जेडीयू कब्जा जमाए हुए है. 2010 और 2015 के चुनाव में जेडीयू के अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. 2015 में एलजेपी के प्रमोद कुमार सिंह (53372 वोट) को मात देकर अशोक कुमार सिंह (62897) इस सीट पर विराजमान हुए थे. वहीं, साल 2010 में आरजेडी के मोहम्मद मोहम्मद नेहालुद्दीन को मात देकर जीत हासिल की थी.
विधायक अशोक कुमार सिंह के बारे में
अशोक कुमार सिंह, रफीगंज थानाक्षेत्र के डरमिया टोला बलवंक बिगहा के रहने वाले हैं. उन्होंने बोधगया के मगध यूनिवर्सिटी के महेश सिंह यादव कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. 2015 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके उपर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है. उनके पास 1 करोड़ 26 लाख की संपत्ति है और 10 लाख रुपये की देनदारी है.
कौन-कौन है मैदान में?
राष्ट्र सेवा दल- राज कुमार
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)- संदीप सिंह
लोक जनशक्ति पार्टी- मनोज कुमार सिंह
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- विशाल कुमार सिंह
राष्ट्रीय जनता दल- मोहम्मद नेहालूद्दीन
बहुजन समाज पार्टी- रंजीत कुमार
जनता दल (यूनाइटेड)- अशोक कुमार सिंह
कब हुआ है चुनाव?
पहला चरण – 28 अक्टूबर, 2020
नतीजा – 10 नवंबर, 2020
कितने प्रतिशत मतदान?
रफीगंज विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 55.78 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.
aajtak.in