Darbhanga: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने भरा नामांकन, कहा- शिक्षकों के हक के लिए लड़ते रहेंगे

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दरभंगा पहुंचकर आयुक्त कार्यालय में अपना शिक्षक निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल किया. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कि सरकार शिक्षकों की दुर्दशा को अब तक दूर नहीं कर पाई. जबकि वे लोग लगातार शिक्षकों की समस्या को आगे रखते रहे हैं.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (फोटो आजतक) कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (फोटो आजतक)

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने किया नामांकन
  • मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला
  • सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दरभंगा पहुंचकर आयुक्त कार्यालय में अपना शिक्षक निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने अपनी जीत को पक्का बताया. साथ ही वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की दुर्दशा को अब तक दूर नहीं कर पाई. जबकि वे लोग लगातार शिक्षकों की समस्या को आगे रखते रहे हैं. चाहे वह नियोजित शिक्षक हों या कॉलेज के प्रोफेसर, सबका एक जैसा हाल बना दिया है. इनके हक के लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे.

Advertisement

मदन मोहन झा ने दरभंगा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया

मदन मोहन झा ने हाथरस की घटना पर केंद्र सरकार पर दमनात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की हाथसर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने वाले लोगों को रोकने और राहुल गांधी जी के साथ हुए बर्ताव पर दुख भी जताया. उन्होंने कहा किया सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर कर आवाज को दबाने का काम कर रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (फोटो आजतक)

हाथरस की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा 

इन सब से अलग समाज सेवा में व्यस्त रहने वाले जय शंकर झा ने भी शिक्षक निर्वाचन से स्वतन्त्र रूप से अपना नामांकन किया. साथ ही उन्होंने कहा की समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षकों के लिए कई लड़ाई लड़ी हैं. आज समय आ गया की एमएलसी चुनाव जीत कर पीड़ित शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ी जाए. उन्होंने कहा की शिक्षक एक पेड़ के समान है. जैसे पेड़ की जड़ में पानी देने से पूरा पेड़ हरा भरा रहता है. ठीक वैसे ही शिक्षक है अगर उनकी समस्या जड़ से समाप्त कर दी जाए तो समाज, देश खुशहाल और हरा भरा होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement