बिहार की बेतिया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली है. भारतीय जनता पार्टी की रेणु देवी ने यहां से जीत अपने नाम किया. कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को 18079 मतों के अंतर से हराया. मदन मोहन तिवारी पिछले चुनाव में जीते थे.
बेतिया विधानसभा सीट पर 63.72 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. पुरुष मतदाताओं ने 54.25 फीसदी तो महिला मतदाताओं ने 58.11 फीसदी वोट डाले. मतगणना शुरू हो चुकी है और रुझान आने वाला है.
बेतिया विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की रेणु देवी और कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी के बीच है. पिछली बार मदन मोहन तिवारी यहां से जीते थे.
बेतिया विधानसभा सीट पर इस बार 18 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 3 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया जबकि 15 आवेदन सही पाए गए. इस तरह से इस सीट पर 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. भारतीय जनता पार्टी की रेणु देवी ने 4 नामांकन सेट पेपर दाखिल किए थे. इस सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान कराया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
तीन चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान कराया गया. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
aajtak.in