बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को है. पूर्वी चंपारण की छह विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है. लेकिन चुनावी ड्यूटी के चक्कर में अधिकारी खुद की सुरक्षा भूल गये हैं. कोरोना काल में बिना मास्क के बीडीओ घूमते हुए नजर आये. हालांकि जब इनसे सवाल पूछा गया, तो बीडीओ ने कुछ भी नहीं बोला.
रक्सौल के तारा चंद महाविद्यालय से अंतिम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. इसके लिए आज से ही यहां चहल-पहल शुरू हो गई. रक्सौल और आदापुर के बीडीओ की देखरेख में मतदान कराने वाले पीठासीन अधिकारियों के बीच में कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क, ग्लब्स सहित अन्य सामान वितरित किया जा रहा था.
कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव के दौरान रक्सौल के बीडीओ सुमन सौरभ और आदापुर के बीडीओ आशीष कुमार खुद की सुरक्षा भूल गये. दोनों ही अधिकारी बिना मास्क के नजर आये. इस बारे में जब इनसे सवाल पूछा गया, तो सवाल को टालते हुए दोनों अधिकारी आगे की ओर बढ़ गये.
जानिये कहां कितने बूथ
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि पूर्वी चंपारण में कुल 6 विधानसभा में चुनाव होना है, जिसमें कुल 17,81,681 मतदाता 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. छह विधानसभा में 2569 बूथ बनाए गए हैं. रक्सौल में 390, मोतिहारी में 454, चिरैया में 427, ढाका में 467, नरकटिया में 417 और सुगौली विधानसभा में 414 बूथ बनाए गए हैं.
(इनपुट- गणेश शंकर)
aajtak.in