बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला प्रत्याशियों के बीच नहीं, बल्कि जनता से होने वाला है. बाढ़ से प्रभावित इस विधानसभा क्षेत्र के कई गांव के लोग आज भी अपने घर से दूर हैं. घुटनों तक पानी और सिर पर बोझ लिये ये बेबस लोग उम्मीदभरी निगाहों से नेताओं को देख रहे हैं. तो वहीं प्रत्याशी यहां से अपनी जीत हार का गणित लगा रहे हैं.
जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर
बैकुंठपुर विधानसभा से इस बार जीत आसान नहीं होगी. माना जा रहा है कि पिछले दो माह से बाढ़ की तबाही से जूझ रहे यहां के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इस गुस्से का नेताओं को सामना करना होगा. इस क्षेत्र के लिए मुख्य चुनावी मुद्दा भी बाढ़ का ही होगा. बता दें कि बैकुंठपुर विधानसभा में सात जगह पर तटबंध टूटने से गंडक नदी ने यहां के अधिकांश गांव में तबाही मचा दी.
अधिकांश गांव की मुख्य सड़क तबाह हो चुकी हैं. सबसे अधिक तबाही पकहा, हमीदपुर और फैजुल्लाहपुर में है, जहां लोगों के पक्के मकान भी ध्वस्त हो गए. झोपड़ी तो छोड़िये गांव की पक्की सड़कें तक बाढ़ के पानी में बह गईं.
बीजेपी ने दर्ज की थी जीत
बैकुंठपुर विधानसभा सीट फिलहाल बीजेपी के खाते में है. यहां से बीजेपी के मिथिलेश तिवारी मौजूद विधायक हैं. साल 2015 के चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा सीट से मिथिलेश तिवारी ने जेडीयू के उम्मीदवार मंजीत कुमार सिंह को शिकस्त दी थी. पिछले चुनाव में मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर से 14115 वोटों से जीत हासिल की थी. बिहार विधानसभा के चुनाव में ऐसा पहली बार 2015 में हुआ था, जब बीजेपी ने बैकुंठपुर सीट पर जीत दर्ज की.
बैकुंठपुर विधानसभा का इतिहास
वर्ष जीते हारे
1952 पं. शिवबचन त्रिवेदी (कांग्रेस) अनिरुद्ध राय (स्वतंत्र पार्टी)
1957 त्रिविक्रमदेव नारायण सिंह (स्वतंत्र पार्टी) पं. शिवबचन त्रिवेदी (कांग्रेस)
1962 पं. शिवबचन त्रिवेदी (कांग्रेस) हरिहर राय (स्वतंत्र पार्टी)
1967 सभापति सिंह (सोशलिस्ट पार्टी) पं. शिवबचन त्रिवेदी (कांग्रेस)
1969 पं. शिवबचन त्रिवेदी (कांग्रेस) सभापति सिंह (सोशलिस्ट पार्टी)
1972 सभापति सिंह (सोशलिस्ट पार्टी) पं. शिवबचन त्रिवेदी (कांग्रेस)
1977 ब्रजकिशोर नारायण सिंह (जनता पार्टी देवनंदन सिंह (कम्यूनिस्ट पार्टी)
1980 ब्रजकिशोर नारायण सिंह (जनता पार्टी) देवनंदन सिंह (कम्यूनिस्ट पार्टी)
1985 ब्रजकिशोर नारायण सिंह (कांग्रेस) देवदत्त राय (जनता दल)
1990 ब्रजकिशोर नारायण सिंह (कांग्रेस) देवदत्त राय (लोकदल
1995 लालबाबू प्रसाद यादव (जनता दल) ब्रजकिशोर नारायण सिंह (कांग्रेस)
1996 देवदत्त प्रसाद (जनता दल) ब्रजकिशोर नारायण सिंह (समता पार्टी)
2000 मंजीत कुमार सिंह (समता पार्टी) लालबाबू प्रसाद यादव (आरजेडी)
2005 फरवरी देवदत्त प्रसाद (आरजेडी) मंजीत कुमार सिंह (जेडीयू)
2005 अक्टूबर देवदत्त प्रसाद (आरजेडी) मंजीत कुमार सिंह (जेडीयू)
2010 मंजीत कुमार सिंह (जेडीयू) देवदत्त प्रसाद (आरजेडी)
2015 मिथिलेश तिवारी (बीजेपी) मंजीत कुमार सिंह (जेडीयू)
सुनील कुमार तिवारी