शुभेंदु के खिलाफ टीएमसी पहुंची चुनाव आयोग, बोली- नंदीग्राम की वोटर लिस्ट से हटाया जाए नाम

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि शुभेंदु अधिकारी पिछले 6 महीने से नंदीग्राम में नहीं रह रहे हैं, ऐसे में अब उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा देना चाहिए. अब टीएमसी का कहना है कि चुनाव आयोग को शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

Advertisement
शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी (फाइल) शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी (फाइल)

पॉलोमी साहा

  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ EC पहुंची टीएमसी
  • नंदीग्राम की वोटर लिस्ट से हटाया जाए नाम

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में नंदीग्राम सबसे अहम सीट बन गई है. यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. बुधवार को टीएमसी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है कि शुभेंदु अधिकारी का नाम नंदीग्राम की वोटर लिस्ट से हटा दिया जाए.

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि शुभेंदु अधिकारी पिछले 6 महीने से नंदीग्राम में नहीं रह रहे हैं, ऐसे में अब उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा देना चाहिए. अब टीएमसी का कहना है कि चुनाव आयोग को शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. 

Advertisement


आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस से पहले भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव आयोग को पहले एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें ममता बनर्जी के नामांकन पर सवाल उठाए थे. बीजेपी की ओर से चिट्ठी लिखी गई थी कि ममता बनर्जी ने अपने हलफनामे में आपराधिक मामलों को छिपाया है, ऐसे में उनका नामांकन रद्द कर दिया जाए.

गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी विधानसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही टीएमसी को छोड़ भाजपा में आए थे. तब उन्होंने चैलेंज किया था कि ममता बनर्जी को वो 50 हजार वोटों से चुनाव हराएंगे. बाद में खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी दोनों ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं और अब जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. बंगाल में इस बार कुल आठ चरणों में चुनाव होना है, पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाने हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement