गुवाहाटी से दिल्ली आने वाले थे अमित शाह, चुनावी तैयारी के लिए पहुंच गए कोलकाता

बताया जा रहा है कि अमित शाह असम में चुनावी सभा करके दिल्ली लौटने वाले थे, लेकिन वो बंगाल चले गए. देर रात चुनावी तैयारियों को लेकर कोलकाता के वेस्टिन होटल में बीजेपी की बैठक भी हुई.

Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST
  • कोलकाता के वेस्टिन होटल में बीजेपी की बैठक
  • अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई नेता हुए शामिल

असम विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को गुवाहाटी पहुंचे. यहां एआईयूडीएफ के साथ गठजोड़ करने पर उन्‍होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

बताया जा रहा है कि अमित शाह असम में चुनावी सभा करके दिल्ली लौटने वाले थे, लेकिन वो बंगाल चले गए. देर रात चुनावी तैयारियों को लेकर कोलकाता के वेस्टिन होटल में बीजेपी की बैठक भी हुई. इस बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय समेत बंगाल बीजेपी के अन्य नेता मौजूद रहे. 

Advertisement

इससे पहले पश्चिम बंगाल चुनाव के रण में उतरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सोमवार को हेलिकॉप्टर खराब हो गया था. इस वजह से उनको झारग्राम की रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करना पड़ा. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस का आरोप था कि अमित शाह की रैली में भीड़ नहीं जुटी थी, इस वजह से उन्होंने रैली कैंसिल कर दी. टीएमसी की ओर से इस बाबत एक वीडियो भी शेयर किया गया. हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. 

अमस में क्या बोले अमित शाह? 

कांग्रेस पर हमला बोलते अमित शाह ने कहा कि यह पुरानी पार्टी बेशर्मी से धर्मनिरपेक्षता और संस्कृति संरक्षण की बात कर रही है जबकि उसने बदरूद्दीन अजमल के संगठन को ‘अपनी गोद में बिठा’ रखा है. 

यहां बीजेपी के ‘सेल्फी विद डेवलपमेंट’ सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत करने के बाद शाह ने कहा कि भगवा धड़ा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पांच स्तंभों ‘ सुरक्षा और सम्मान’, ‘समृद्धि और जुड़ाव’, ‘संस्कृति और सभ्यता’, ‘शांति और संवाद’ और ‘स्वनिर्भरता और आत्मनिर्भरता’ पर भरोसा करेगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement