बीजेपी CEC की बैठक में देर रात तक उम्मीदवारों के नाम पर मंथन, जल्द जारी होगी सूची

पीएम मोदी रात 12:30 बजे बीजेपी दफ़्तर से पीएम आवास के लिए रवाना हुए. उसके बाद जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और बीएल संतोष के साथ कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष और मुकुल रॉय ने चुनाव में पार्टी रणनीति के साथ साथ टीएमसी के घोषणापत्र के जवाब में बीजेपी के घोषणापत्र पर सुबह 4:30 बजे तक चर्चा की. 

Advertisement
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

पॉलोमी साहा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
  • पीएम मोदी- अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी चीफ जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. ये बैठक करीब आधी रात तक चली. इस बैठक में बंगाल के बचे हुए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. साथ ही घोषणा पत्र पर भी चर्चा हुई. 

Advertisement

पीएम मोदी रात 12:30 बजे बीजेपी दफ़्तर से पीएम आवास के लिए रवाना हुए. उसके बाद जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और बीएल संतोष के साथ कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष और मुकुल रॉय ने चुनाव में पार्टी रणनीति के साथ साथ टीएमसी के घोषणापत्र के जवाब में बीजेपी के घोषणापत्र पर सुबह 4:30 बजे तक चर्चा की. 

इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष और मुकुल रॉय बीजेपी दफ़्तर से सीधा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. इन सभी नेताओ को पुरलिया में पीएम मोदी रैली में 11 बजे शामिल होना है. 

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और बंगाल में चुनावी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने बताया बंगाल के बचे हुए उम्मीदवारों के नामों की सूची एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी.

इस बीच बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की. जिसमें बरुईपुर पूर्बा से चंदन मंडल को टिकट दिया, फाल्टा से बिधान परुई को, उलूमबेरिया दक्षिण से पापिया अधिकारी को और जगतबल्लपुर से अनुपम घोष को टिकट दिया गया है. 

Advertisement

Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 4 candidates for #WestBengalElection2021 pic.twitter.com/zx2YBDyDBw

— ANI (@ANI) March 17, 2021

मालूम हो कि बंगाल चुनाव में तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए बीजेपी पहले ही लिस्ट जारी कर चुकी है. ऐसे में अब बचे हुए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा को लेकर बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. 

इससे पहले बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई. इसमें भी कई बड़े नेता मौजूद थे. बंगाल बीजेपी के सीनियर नेता रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे. 

आपको बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होना है. वोटों की गिनती 2 मई को होगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है, ऐसे में 30 मई से पहले नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement