बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर सवाल उठ रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड के एक सांसद ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता के सामने प्रक्रिया की जटिलता पर चिंता जताई. सांसद ने कहा कि उनके परिवार की प्रक्रिया पूरी करने में 10 दिन और कई बार दिल्ली-बिहार के चुनाव आयोग कार्यालयों का दौरा करना पड़ा. उन्होंने आशंका व्यक्त की कि उनके बेटे का नाम सूची में रहेगा या नहीं.