तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया. इन दोनों आईडी कार्ड में उम्र भी अलग-अलग बताई गई है. विजय सिन्हा ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने अप्रैल में ही नाम हटाने का आवेदन किया था, लेकिन वह सिस्टम में फंस गया. चुनाव आयोग ने भी विजय सिन्हा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.