बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि उनके पिता नीतीश कुमार ही अगली बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे. निशांत के राजनीति में आने की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखा है.