बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर दिल्ली से पटना तक सियासी कोहराम मचा हुआ है. विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया के जरिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है. बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है कि जब चुनाव आयोग की विवादित एसआईआर प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो गई है और आयोग के पास 98 फीसदी से अधिक वोटरों का लेखा-जोखा मिल चुका है.