बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप तय कर दिए हैं, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने इसे एक साजिश बताते हुए कहा, 'ये ज़माना कॉन्स्पिरेसी का ही है और सांठगांठ का है'.