UP Bypoll Election Results: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखें यूपी विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट, ये है तरीका

results.eci.gov.in, UP Bypoll Results 2024 Live Streaming: अगर आप यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे चुनाव आयोग यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं प्रोसेस.

Advertisement
Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024 Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज, 23 नवंबर को आने हैं. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. यूपी उपचुनाव में नौ विधानसभा सीटों मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा.), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था. नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन 9 सीटों पर बीजेपी और सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे थे. 

Advertisement

UP Assembly By Election Results on ECI website

आप यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे चुनाव आयोग यानी इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट  results.eci.gov.in पर विजिट करके भी परिणाम चेक कर सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे देखने के लिए UP Assembly Constituencies पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको राज्य की Constituency सलेक्ट करनी होगी. आपको यहां तय सीट पर खड़े हर उम्मीदवार को मिले वोटों की जानकारी मिल जाएगी.

ये है पूरा प्रोसेस

1. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाएं. 
2. UP Assembly Constituencies पर क्लिक करें. 
3. क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा, वहां जिस सीट का रिजल्ट आपको देखना है, उसे सिलेक्ट कर लें.  
4. सीट सिलेक्ट करते ही Party Wise Results सामने आ जाएंगे.

आप aajtak.in वेबसाइट पर भी नतीजे देख सकते हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement