UP Bypoll Result: फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल को 11305 हजार वोट से मिली जीत

Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024 Live Updates: प्रयागराज की फूलपुर सीट बीजेपी के पास थी. यहां से प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने के बाद ये सीट खाली हुई. उसके बाद बीजेपी ने यहां से दीपक पटेल को उतारा तो सपा ने मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट दिया था. इसके अलावा बीएसपी के जितेंद्र कुमार सिंह भी मैदान में थे.

Advertisement
Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024 Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024

aajtak.in

  • प्रयागराज,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां भाजपा के  दीपक पटेल ने 11305 वोटों से जीत दर्ज की है.

प्रयागराज की फूलपुर सीट बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी ने दीपक पटेल को उतारा था, जबकि समाजवादी पार्टी ने मुस्‍तफा सिद्दीकी को टिकट दिया था और बहुजन समाज पार्टी के जितेंद्र कुमार सिंह मैदान में थे.

Advertisement

पढ़िए रिजल्ट के अपडेट-  

-भाजपा के  दीपक पटेल ने 11305 वोटों से जीत दर्ज की है.

-मुज़तबा सिद्दीकी 9083 वोटों से दीपक पटेल से पीछे चल रहे हैं.

-बीजेपी के दीपक पटेल   5133 आगे हैं जबकि  मुज़तबा सिद्दीकी पीछे चल रहे हैं.

-बीजेपी के दीपक पटेल को अब तक 7495 जबकि सपा के मुज़तबा सिद्दीकी को 6342 वोट मिले हैं.

-तीसरे चरण की मतगणना में बीजेपी के दीपक पटेल  1153 वोट से आगे हो गए हैं.

-बीजेपी के दीपक पटेल 104 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-बीजेपी के दीपक पटेल को अब तक 4699 जबकि सपा के मुज़तबा सिद्दीकी को 4595 वोट मिले हैं.

-दूसरे राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक पटेल आगे ,सपा दूसरे नंबर पर और तीसरे स्थान पर बसपा.

-पहले राउंड की मतगड़ना में सपा के मुज्जतबा सिद्दकी 352 वोटों आगे चल रहे हैं.

Advertisement

- फूलपुर में बीजेपी के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं.

- सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

- फूलपुर सीट पर 43.43 फीसदी वोटिंग हुई थी, जोकि 2022 में हुई वोटिंग से कम है. 

प्रयागराज की फूलपुर सीट पहली बार चर्चा में तब आई थी, जब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग की चर्चा चल रही थी. यहां सपा ने पहले ही अपना प्रत्याशी उतार दिया था और जब ऐसी चर्चा चली कि सीट कांग्रेस के पास जा सकती है, उसी समय सपा प्रत्याशी कुछ ही समर्थकों के साथ जाकर अपना नामांकन कर आए थे.  

इसके बाद दूसरी बार चर्चा में तब आई जब इस सीट पर समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतर गईं और वो बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही थीं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि बीजेपी यहां मजबूत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement