शरद पवार से मिलेंगे उद्धव ठाकरे, नॉमिनेशन वापस लेने के आखिरी दिन बागियों को मनाने की कवायद

उद्धव ठाकरे और संजय राउत आज दोपहर 12.30 बजे शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में उन सीटों पर चर्चा होने की संभावना है जहां दोनों पार्टियों के बागियों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. उद्धव और पवार बागियों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे क्योंकि आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है.

Advertisement
शरद पवार और उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो) शरद पवार और उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है. यानी आज राजनीतिक दलों के पास बागियों को मनाने का आखिरी मौका है. इसी सिलसिले में आज शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार से मुलाकात करेंगे.

नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन

उद्धव ठाकरे और संजय राउत आज दोपहर 12.30 बजे शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में उन सीटों पर चर्चा होने की संभावना है जहां दोनों पार्टियों के बागियों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. उद्धव और पवार बागियों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे क्योंकि आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है.

Advertisement

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगी वोटिंग

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं, जबकि सभी 288 सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. जबकि 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं.

इन सीटों पर बागियों ने बढ़ाई उलझन 

पंढरपूर

भाजपा- समाधान आवताडे
एनसीपी (एसपी)- अनिल सावंत
कांग्रेस- भगीरथ भालके (भगीरथ दिवंगत कांग्रेस विधायक भारत भालके के बेटे हैं. भारत भालके के निधन के बाद वहां उपचुनाव हुए तब उन्होंने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकीन वह हार गए. बाद में वह बीआरएस पार्टी से जुड़ गए थे. अब इलेक्शन में शरद पवार की पार्टी ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया तो उन्हें कांग्रेस की ओर से चुनाव में उतारा गया है.)

Advertisement

परंडा

शिवसेना (शिंदे)- तानाजी सावंत
शिवसेना (यूबीटी)- रणजित पाटील
राष्ट्रवादी (एसपी)- राहुल मोटे (राहुल मोटे यहां के पूर्व विधायक हैं. 2019 में यहां से तानाजी सावंत चुनकर आए. वह मंत्री भी हैं. इस बार यह सीट एनसीपी को लड़ानी थी. लेकिन मौजूदा विधायक शिवसेना का होने की वजह से यूबीटी ने सीट छोड़ने से इनकार कर दिया. अब यूबीटी और शरद पवार की पार्टी दोनों के नेता चुनाव मैदान में हैं.)

सोलापूर दक्षिण

भाजपा- सुभाष देशमुख
शिवसेना (यूबीटी)- अमर पाटील
निर्दलीय- दिलीप माने (दिलीप माने कांग्रेस के नेता हैं. उन्हें पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना था. लेकिन आखिरी वक्त तक उन्हें एबी फॉर्म नहीं मिला, तो दिलीप माने अब निर्दलीय के तौर पर चुनाव के मैदान में हैं.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement