महाराष्ट्र में इन दिनों विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के मुखिया शरद पवार ने आजतक से खास बातचीत की और चुनाव तथा सियासत से जुड़े तमाम सवालों का जवाब दिया. पवार ने कहा कि वह चुनाव लड़ने से भले ही दूर रहेंगे लेकिन संगठन और राजनीति से अलग नहीं रहेंगे.
क्या आपके लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा है? इस सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि 'ऐसा नहीं है लेकिन ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
पार्टी और संगठन से अलग नहीं रहूंगा- पवार
शरद पवार रिटायर हो जाएंगे? इस सवाल पर पवार ने कहा, 'राजनीती से दूर नहीं होऊंगा, पार्टी संगठन से दूर नहीं होऊंगा, चुनाव लड़ने से दूर रहूंगा. 14 बार चुनाव लड़ लिया है, कितनी बार और लड़ूं. अब नई पीढ़ी पर पर ध्यान और पार्टी पर ध्यान देना है और उसे मजबूत करना है. पार्टी और चुनाव में फर्क है. कई राजनेता ऐसे हैं जो चुनाव नहीं लड़ते हैं लेकिन पार्टी का काम करते हैं. मैं उस हैसियत से जाना चाहता हूं.'
'जिस पार्टी के पास ज्यादा नंबर उसका हो सकता है सीएम'
उद्धव ठाकरे या किसी को भी आपने सीएम के तौर पर क्यों प्रोजक्ट नहीं किया? इस सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा, 'जरूरत नहीं थी क्योंकि ये कॉम्बिनेशन हमारा चुनाव लड़ने के लिए था. हमने तय किया था कि चुनाव जीतने के लिए कोई समस्या नहीं आनी चाहिए इसलिए हमने ये फैसला लिया. चुनाव के बाद जिसके साथ लोग ज्यादा है उसको मद्देनजर रखते हुए हम फैसला लेंगे. उद्धव ठाकरे चीफ मिनिस्टर रहे, तब भी किसी ने कुछ नहीं कहा था. मैंने खुद उनका हाथ आगे बढ़ाया. '
तो क्या यह फॉर्मूला रहेगा कि जिस पार्टी के सबसे ज्यादा विधायक रहेंगे उस पार्टी का सीएम रहेगा? इस पर शरद पवार ने कहा, 'हां हो सकता है. ये हो सकता है.'
लाडकी बहिण योजना को लेकर कही ये बात
पवार ने लाडकी बहिण योजना को लेकर कहा कि कुछ जिलों में इसका असर हो सकता है लेकिन मैं कुछ महिलाओं से मिला तो उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ तो मिल रहा है लेकिन दूसरी तरफ महंगाई इतनी है कि एक हाथ से आप दे रहे हैं तो दूसरे हाथ से आप ले भी तो रहे हैं. लोगों के सामने बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है.
अजित पवार को लेकर दिया यह बयान
असली और नकली एनसीपी से जुड़े सवाल पर शरद पवार ने कहा, 'अजित ने अलग लाइन ली हुई है लेकिन लोगों ने समर्थन दिया काम करने वाले को. लोकसभा में हमने 8/10 जीते. लोग हमारे साथ हैं.' राहुल गांधी को लेकर शरद पवार ने कहा कि जिस तरह से वह बात कर रहे हैं, जिस तरह से वो समाज को विभिन्न लोगों से मिल रहे हैं, उनमें पहले से बहुत सुधार है.
अगर हंग असेंबली आती तो क्या आप बीजेपी की तरफ जाएंगे? इस पर पवार ने कहा कि ऐसा सवाल ही पैदा नहीं होता और चुनाव में क्लियर कट बहुमत मिलेगा और महाविकास अघाडी की सरकार बनेगी.
पीएम मोदी की तारीफ पर कही ये बात
पीएम मोदी द्वारा खुद की तारीफ किए जाने पर पवार ने कहा, 'मोदी मेरी तारीफ कर रहे हैं, यह मेरी समझ में नहीं आ रहा है. जब मैं केंद्र सरकार में काम करता था 10 साल, तब नरेंद्र मोदी राज्य में थे, उनके कांग्रेस से रिश्ते खराब थे. उस समय गुजरात का कोई भी मुद्दा होता था कार्य से संबंधित, मैं उनको हमेशा मदद करता था.'
अंजना ओम कश्यप