दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी, AAP ने जारी कर दी पहली लिस्ट... क्या जल्द ही आने वाली है इलेक्शन की तारीख

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अगले एक हफ्ते, यानी 28 नवंबर तक चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल रोल में नाम जुड़वाने, कटवाने या बदलाव करने का समय दिया है. इसके बाद 6 जनवरी 2025 तक ही मतदाता सूची में तमाम संशोधन और बदलाव करने के बाद इसे पब्लिश किया जाएगा.

Advertisement
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

दिल्ली में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई. एजेंडा था, आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तलाश. जब झारखंड और महाराष्ट्र में वोटिंग के बाद नज़र शनिवार को होने वाली काउंटिंग पर है, तो इस बीच अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार दिल्ली चुनावों को लेकर विरोधियों से पहले ही मैदान में उम्मीदवारों को उतारना शुरू कर दिया है. ये मामला रणनीतिक है, लेकिन सवाल यह भी है कि क्या चुनावों की तारीख का ऐलान जल्द होने वाला है? क्या केजरीवाल को इस बात की भनक लग गई है कि जल्दी ही चुनाव की तारीख आएगी?

Advertisement

क्या समय से पहले हो सकते हैं दिल्ली में चुनाव?
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अगले एक हफ्ते, यानी 28 नवंबर तक चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल रोल में नाम जुड़वाने, कटवाने या बदलाव करने का समय दिया है. इसके बाद 6 जनवरी 2025 तक ही मतदाता सूची में तमाम संशोधन और बदलाव करने के बाद इसे पब्लिश किया जाएगा. आमतौर पर चुनाव की घोषणा तभी की जाती है जब अंतिम मतदाता सूची आ जाए. इसलिए दिल्ली चुनाव की घोषणा 6 जनवरी 2025 से पहले नहीं होगी, यानी फरवरी से पहले चुनाव की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.

कब होंगे चुनाव, क्या कहता है पिछला अनुभव?
दरअसल, 2020 में पिछले चुनाव की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी. सुबह फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश हुई और शाम को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. तब वोटिंग 8 फरवरी को हुई और काउंटिंग 11 फरवरी को हुई थी. इससे 5 साल पहले, 2015 में भी वोटिंग फरवरी में हुई थी. साल 2015 और 2020 दोनों बार चुनावों का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को ही जारी हुआ था. यानी इस बार चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी भी चुनाव की तारीख लगभग ढाई महीने दूर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement