किसानों को आर्थिक मदद, महिलाओं को पुलिस में नौकरी... महायुति ने किया 10 गारंटी का ऐलान

महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महायुति ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र जारी कर दिया है. महायुति ने अपनी दस गारंटी में किसान और महिलाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं.

Advertisement
महायुति का घोषणापत्र जारी. महायुति का घोषणापत्र जारी.

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महायुति ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र जारी कर दिया है. महायुति ने अपनी दस गारंटी में किसान और महिलाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं.

एकनाथ शिंदे ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं को मिलने वाली मासिक सहायता को 15 सौ से बढ़कर 2100 रुपये कर दिया है. साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 हजार महिलाओं की पुलिस बल में भर्ती करने की योजना का भी ऐलान किया है.

Advertisement

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा वेतन

उन्होंने किसानों को लुभाने के लिए कृषि ऋण माफी और शेतकारी सम्मान योजना में भी वृद्धि का वादा किया है. किसानों को आर्थिक सहायता 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये का वादा किया है और एमएसपी पर 20 प्रतिशत सब्सिडी जोड़ने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाने की घोषणा की है.

महायुति की 10 गारंटी

  • लड़ली बहिन योजना की धनराशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया है. महिला सुरक्षा के लिए 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में तैनाती का वादा किया है.
  • किसानों को ऋण माफी और किसान सम्मान योजना के जरिए हर साल 15 हजार रुपये, पहले ये धनराशि 12 हजार थी. इसके अलावा एमएसपी पर 20 फीसदी सब्सिडी का वादा किया है.
  • सभी के लिए भोजन और आश्रय योजना के तहत जरूरतमंद प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन और आश्रय की पहुंच सुनिश्चित करने का वादा किया है.
  • वृद्धावस्‍था पेंशन धारकों को हर माह 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये देने का वादा किया है.
  • आवश्यक चीजों के लिए मूल्य स्थिरीकरण का वादा करते हुए सीएम ने पूरे राज्य में आवश्यक चीजों के लिए स्थिर कीमतों को बनाए रखने का वादा किया है.
  • रोजगार और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सहायता के रूप में हर महीने 25 लाख नौकरियां पैदा की जाएगी और 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये हर महीने ट्यूशन फीस देने का वादा किया है.
  • राज्यभर के ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए पांड्य सड़कों का विकास के लिए 45 हजार गांवों में पंडन सड़कों का निर्माण का वादा किया है. 
  • आंगनवाड़ी और आशा वर्कस को 15 हजार रुपये वेतन और सुरक्षा का वादा किया है और उनका मासिक वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का ऐलान किया है.
  • सोलर और रेनेवल एनर्जी पर जोर देते हुए नवीकरणीय एनर्जी में निवेश करके बिजली बिल में 30 प्रतिशत की की कमी का वादा किया है.
  • विजन महाराष्ट्र 2029 को 100 दिन के अंदर पूरा करने का भी वादा किया है.

महाराष्ट्र में एक चरण में होगा मतदान

Advertisement

वहीं, महाविकास अघाड़ी ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी करने का ऐलान किया है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement