झारखंड चुनाव: JMM ने जारी किया अपना एग्जिट पोल, 59 सीटें जीतने का दावा

जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि झारखंड में महागठबंधन 81 में से 59 सीटें जीतेगा. पार्टी ने एक सूची जारी कर बताया कि किन 59 सीटों पर महागठबंधन जीत रहा है. भट्टाचार्य ने कहा कि 24 में से 11 जिलों में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा. बाकी, 13 जिलों में भी एनडीए को एक-एक सीट पर कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा.

Advertisement
जेएमएम ने जारी किया एग्जिट पोल (फोटो: PTI) जेएमएम ने जारी किया एग्जिट पोल (फोटो: PTI)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ जेएमएम ने अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है. जेएमएम का दावा है कि पार्टी इस विधानसभा चुनाव में 59 सीटें जीतेगी. इन सीटों की सूची भी जारी की गई है. जेएमएम का दावा है कि 11 जिलों में एनडीए गठबंधन अपना खाता भी नहीं खोल पाएगा. 

जेएमएम केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि झारखंड में महागठबंधन 81 में से 59 सीटें जीतेगा. पार्टी ने एक सूची जारी कर बताया कि किन 59 सीटों पर महागठबंधन जीत रहा है. भट्टाचार्य ने कहा कि 24 में से 11 जिलों में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा. बाकी, 13 जिलों में भी एनडीए को एक-एक सीट पर कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा.

Advertisement

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग हुई. पहले फेज में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि बाकी 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. झारखंड में मुकाबला NDA (भाजपा-एजेएसयू) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो, कांग्रेस) के बीच है. 

भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए कई वादे किए हैं, जबकि हेमंत सोरेन सरकार अपनी सत्ता बनाए रखने की कोशिश में है. झारखंड चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. एग्जिट पोल में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है. 

क्या कहता है एग्जिट पोल?

सी वोटर ने अपने सर्वे में कड़े मुकाबले वाली 20 सीटों को शामिल नहीं किया है. लिहाजा 81 में से 20 सीटों को छोड़कर यानी 61 सीटों पर सी-वोटर ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक एनडीए को 61 में से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, INDIA ब्लॉक को 61 में से 26 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है. 

Advertisement

अगर बची हुई 20 सीटों में से सभी एनडीए को मिल जाती हैं तो उनकी सीटें बढ़कर 54 हो सकती हैं और एनडीए की सरकार बन जाएगी. अगर ये 20 सीटें INDIA ब्लॉक के खाते में चली जाती हैं तो उनकी सीटों की संख्या 46 हो जाएगी. 

इस लिहाज से INDIA ब्लॉक दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगा. अगर इसमें से आधी-आधी यानी 10-10 सीटें दोनों दलों को मिल जाती हैं, तो एनडीए की सीटें 44 और INDIA ब्लॉक की सीटें 36 हो जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement