तोशाम से बीजेपी की श्रुति जीतीं, चचेरे भाई अनिरुद्ध को हराया

Haryana Election Results 2024 : तोशाम विधानसभा सीट चर्चित सीटों में से एक है. वजह है कि यहां से चौधरी बंसीलाल के पोते और पोती आमने-सामने हैं. लेकिन यहां से बंसीलाल की पोती ने चचेरे भाई को हरा दिया है.

Advertisement
श्रुति चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी श्रुति चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

Haryana Election Results 2024: हरियाणा की तोशाम सीट से श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज की है. तोशाम सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने बंसीलाल के पोते श्रुति के चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा था. अनिरुद्ध और श्रुति दोनों बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी हैं. अब तक बंसीलाल की विरासत को किरण चौधरी ने संभालकर रखा है. वो लगातार छठवीं बार तोशाम सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचीं हैं. इस बार अनिरुद्ध के चुनाव मैदान में उतरने से यहां की लड़ाई उनके लिए कठिन मानी जा रही थी. लेकिन उन्होंने अनिरुद्ध को हरा दिया.

Advertisement

तोशाम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज करने पर खुशी व्यक्ति है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी का क्षण है, जहां पूरे प्रदेश में कमल खिल रहा है, और सीएम नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हम तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचने वाले हैं. आपको बता दें कि श्रुति ने 14000 से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 

तोशाम में 62 फीसदी हुई थी वोटिंग

तोशाम सीट पर इस बार करीब 62 फीसदी मतदान हुआ था. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में तोशाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी ने जीत हासिल की थी. किरण चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी शशि रंजन परमार को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.  

बीजेपी में शामिल हो गई थीं किरण चौधरी

Advertisement

कभी हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी नेताओं में गिनी जाने वाली किरण चौधरी हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गईं थीं. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था. किरण चौधरी हरियाणा के बड़े जाट चेहरों में शामिल हैं और उन्हें संसद भेजकर बीजेपी ने जाटों को एक संदेश देने की कोशिश की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement