हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आय़ोग के मुताबिक बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. उधर, कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला चुनाव जीत गए हैं. वह कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे हैं. आदित्य को 83744 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी लीलाराम (बीजेपी) को 75620 वोट मिले हैं. आदित्य ने लीलाराम को 8124 वोटों से पटखनी दी है.
आदित्य की जीत के बाद पिता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता किसी से कोई नफरत नहीं रखता, क्योंकि हम गुंडे नहीं हैं. इस शहर ने साबित कर दिया है कि गुंडे जीत नहीं सकते. कल विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मेवा सिंह को करीब 16 हजार वोटों से हराया है. वहीं, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के चंदर प्रकाश उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. उधर, जुलाना सीट से विनेश फोगाट चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के योगेश बैरागी को हरा दिया है.
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी. इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था. बीजेपी हरियाणा में पिछले 10 साल से सत्ता में थी. इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने कमाल कर दिया है. हालांकि कांग्रेस सरकार बनाने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन पार्टी को निराशा हाथ लगी है. वहीं बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है.
aajtak.in