दिल्ली (Delhi) की कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक और मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "दिल्ली का चुनाव दो पार्टियों के बीच में है. एक आम आदमी पार्टी, जो अपने काम- बिजली, पानी, फ्लाईओवर, स्कूल, तीर्थ यात्रा और बसों की बात कर रही है. दूसरी तरफ ये गाली-गलौच पार्टी है, जिनके पास सीएम का कोई चेहरा नहीं है."
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लिए उनके पास कोई विजन नहीं है. उनके पास कोई काम नहीं है, जो 10 साल में केंद्र सरकार की तरफ से किया गया हो. उनके पास एक काम है, गालियां देना.
आतिशी ने आगे कहा, "वो केजरीवाल जी को गाली देते हैं, आतिशी को गाली देते हैं, वो AAP के नेताओं को गाली देते हैं. दिल्ली वालों के लिए अंतर साफ है, एक काम करने वाली पार्टी और एक गाली देने वाली पार्टी."
दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई है, घर-घर पानी पहुंचाया.अगर भगवान हमें आशीर्वाद नहीं देंगे, तो किसको देंगे.
यह भी पढ़ें: 'फ्रीबीज के लिए पैसा है, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं', दिल्ली चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
क्या है दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल?
अमित भारद्वाज