दिल्ली: CM आतिशी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- इनके पास कोई विजन नहीं

कालकाजी विधानसभा से MLA और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई है, घर-घर पानी पहुंचाया. अगर भगवान हमें आशीर्वाद नहीं देंगे, तो किसको देंगे."

Advertisement
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (फाइल फोटो) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

दिल्ली (Delhi) की कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक और मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "दिल्ली का चुनाव दो पार्टियों के बीच में है. एक आम आदमी पार्टी, जो अपने काम- बिजली, पानी, फ्लाईओवर, स्कूल, तीर्थ यात्रा और बसों की बात कर रही है. दूसरी तरफ ये गाली-गलौच पार्टी है, जिनके पास सीएम का कोई चेहरा नहीं है."

Advertisement

बीजेपी पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लिए उनके पास कोई विजन नहीं है. उनके पास कोई काम नहीं है, जो 10 साल में केंद्र सरकार की तरफ से किया गया हो. उनके पास एक काम है, गालियां देना.

आतिशी ने आगे कहा, "वो केजरीवाल जी को गाली देते हैं, आतिशी को गाली देते हैं, वो AAP के नेताओं को गाली देते हैं. दिल्ली वालों के लिए अंतर साफ है, एक काम करने वाली पार्टी और एक गाली देने वाली पार्टी."

दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई है, घर-घर पानी पहुंचाया.अगर भगवान हमें आशीर्वाद नहीं देंगे, तो किसको देंगे. 

यह भी पढ़ें: 'फ्रीबीज के लिए पैसा है, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं', दिल्ली चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

क्या है दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल?

  • दिल्ली चुनाव का नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा
  • 17 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख होगी
  • कैंडिडेट 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे
  • 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी
  • 8 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement