दिल्ली में 2 महीने के अंदर बढ़े डेढ़ लाख से ज्यादा वोटर्स, विकासपुरी में सबसे ज्यादा 4.62 लाख मतदाता

दिल्ली में थर्ड जेंडर वोटर्स की कुल तादाद 1,261 है, जिसमें बिजवासन विधानसभा इलाके में सबसे ज्यादा 186 वोटर्स हैं. गौर करने वाली बात है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में कम है.

Advertisement
दिल्ली के अंदर वोटर्स की तादाद में बढ़ोतरी (फाइल तस्वीर/PTI) दिल्ली के अंदर वोटर्स की तादाद में बढ़ोतरी (फाइल तस्वीर/PTI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव होने वाला है और सभी राजनीतिक अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में लगे हुए हैं. हाल के दिनों में वोटर लिस्ट में मतदाताओं की तादाद में बढ़ोतरी की रिपोर्ट की गई है. अक्टूबर 2024 में, दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1,53,57,529 थी. अब यह संख्या बढ़कर 1,55,24,858 हो गई है, जो दो महीनों में 167,329 मतदाताओं की बढ़ोतरी दिखाता है. 

Advertisement

जेंडर डेमोग्राफी पर करीब से नजर डालने पर बदलाव देखने को मिलते हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 8,278,772 से बढ़कर 8,349,645 हो गई है, यानी 70,873 की बढ़ोतरी हुई है. महिला मतदाताओं की संख्या में 96,426 की बढ़ोतरी हुई है, यानी 7,077,526 से बढ़कर 7,173,952 हो गई है. इस बीच, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जिसमें अक्टूबर 2024 से 30 नए मतदाता जुड़े हैं.

किस इलाके में सबसे कम वोटर्स?

कुल मिलाकर, 15.5 मिलियन से ज्यादा वोटर्स मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे. विकास पुरी में 462,000 से ज्यादा वोटर्स हैं, उसके बाद मटियाला में 452,000 से ज्यादा वोटर्स हैं, जबकि बुराड़ी में करीब 420,000 और ओखला में 379,000 वोटर्स हैं.

दूसरी तरफ, आबादी के नजरिए से सबसे छोटे विधानसभा क्षेत्र दिल्ली कैंट में सिर्फ 78,800 वोटर्स हैं. गौर गरने वाली बता है कि हाई-प्रोफाइल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सिर्फ 109,000 वोटर्स हैं, जो इसे मतदाता संख्या के मामले में दूसरा सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र बनाता है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित जैसी हाई-प्रोफाइल हस्तियां इस सीट के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले गरमाई सियासत, BJP- AAP में जुबानी जंग हुई तेज, देखें शंखनाद

महिला वोटर्स की क्या स्थिति?

पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक गलियों में, चांदनी चौक में 126,000 वोटर्स हैं, जबकि मटिया महल में 129,000 वोटर्स हैं. गौर करने वाली बात है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में कम है.

इसके अलावा, दिल्ली में थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल तादाद 1,261 है, जिसमें बिजवासन निर्वाचन इलाके में सबसे ज्यादा 186 वोटर्स हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement