सीएम एकनाथ शिंदे ने राहुल कनाल को दी बड़ी जिम्मेदारी, उद्धव गुट से बगावत के बाद हुए थे पार्टी में शामिल

बता दें कि राहुल कनाल बॉलीवुड और क्रिकेट के सोशल सर्किट में एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें अक्सर सलमान खान, संजय दत्त, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कई मशहूर हस्तियों के दिग्गजों के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में देखा जाता है.

Advertisement
सीएम शिंदे ने राहुल कनाल को सोशल मीडिया कैंपेन का राज्य प्रमुख नियुक्त किया है. सीएम शिंदे ने राहुल कनाल को सोशल मीडिया कैंपेन का राज्य प्रमुख नियुक्त किया है.

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

कभी शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के करीबी रहे राहुल कनाल को विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के सोशल मीडिया कैंपेन का राज्य प्रमुख नियुक्त किया है. 

राहुल कनाल एक साल पहले यानी 1 जुलाई 2023 को पार्टी में सूरज चव्हाण और वरुण सरदेसाई जैसे अन्य युवा नेताओं के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए शिंदे गुट में शामिल हुए थे. वे वर्तमान में शिंदे गुट में युवा सेना की युवा शाखा के कोर टीम के सदस्य हैं.

Advertisement

बता दें कि राहुल कनाल बॉलीवुड और क्रिकेट के सोशल सर्किट में एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें अक्सर सलमान खान, संजय दत्त, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कई मशहूर हस्तियों के दिग्गजों के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में देखा जाता है. 

साथ ही वे वंचितों और सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए एक एनजीओ के माध्यम से परोपकारी काम काम करते हैं.

सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति का उद्देश्य आदित्य ठाकरे और उनकी टीम द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म पर लगाए गए आरोपों और आलोचनाओं का मुकाबला करना है. साथ ही बीएमसी और राज्य सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर आदित्य ठाकरे द्वारा लगाए गए कई आरोपों से निपटने का जिम्मा होगा. इसके साथ ही शिंदे गुट की नई सोशल मीडिया टीम के साथ इन आरोपों का जवाब दिया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement