दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है. वही चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का कहना है कि वो महिला सुरक्षा, अच्छा पर्यावरण, बेहतर नौकरी और रोजगार के अवसर को ध्यान में रख कर मतदान कर रहे हैं. ये मतदाता राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास पर जोर दे रहे हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल की प्रिया शर्मा ने कालकाजी मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान किया. उन्होंने कहा कि 'मैं लोकतंत्र के महत्व को सुनकर बड़ी हुई हूं, लेकिन इसमें भाग लेना एक बिल्कुल अलग और उत्साह से भरा अनुभव है. हर वोट मायने रखता है और ये हमारे भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
महिलाओं का सुरक्षा है मुद्दा
कॉलेज की छात्रा और गोल मार्केट में रहने वाली कशिश ने पहली बार मतदान करने को लेकर अपना उत्साह साझा किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में हम सब दोस्त लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने के लिए उत्सुक थे. मैं यहां महिलाओं के लिए बेहतर माहौल हो उसके लिए मतदान करने आई हूं. मैं अपनी मां के साथ अकेली रहती हूं और कभी-कभी सुरक्षा को लेकर मन में सवाल उठते हैं. इससे महिलाओं को निजात मिले और उनके अंदर किसी भी तरह का डर नहीं हो.
रोजगार के अधिक अवसर हों
विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहली बार मतदान करने वाले कई मतदाताओं ने समान भावनाएं व्यक्त कीं. उनके लिए अपना पहला वोट डालना सिर्फ एक नागरिक कर्तव्य नहीं था, बल्कि समाज को आकार देने और लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने की दिशा में एक शक्तिशाली कदम था. लोकतंत्र के इस पर्व में इन लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
दिलशाद गार्डन निवासी बीस वर्षीय आरव गोस्वामी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए, हमारी मां और बहनें सुरक्षित रहें और सहज महसूस करें. इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर रहे गोस्वामी ने कहा कि मैं नौकरी को लेकर बहुत चिंतित हूं क्योंकि बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. मुझे इस बात का डर रहता है कि मैं बेरोजगार न रह जाऊं, इसलिए मैं रोजगार के अधिक अवसरों का समर्थन करता हूं.
विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान हो रहा है
दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 स्टेशनों पर 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान चल रहा है, जो राजधानी के राजनीति को एक नया आकार दे सकता है.
दिल्ली में जहां आप लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की उम्मीद कर रही है, वहीं भाजपा और कांग्रेस दिल्ली में पुनरुत्थान की उम्मीद कर रही हैं. 2020 के विधानसभा चुनावों में, दिल्ली में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया था.
aajtak.in