जानिए, क्या हुआ जब 88 साल के रामशरण बने डिप्टी कमिश्नर

लंबे समय से जमीन के मामले को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रहे एक 88 साल के बुजुर्ग को डिप्टी कमिश्नर का पद मिल गया. जानें- क्या थी इसकी वजह.

Advertisement
एक दिन के डीसी बने रामशरण के साथ कैथल डीसी डॉ प्रियंका सिंह एक दिन के डीसी बने रामशरण के साथ कैथल डीसी डॉ प्रियंका सिंह

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

कैथल में उपायुक्त(डिप्टी कमिश्नर) के तौर पर डॉ प्रियंका सोनी तैनात हैं. बुधवार को सीनियर सिटीजन डे पर उन्होंने अनूठी पहल करते हुए गांव कसान के बुजुर्ग रामशरण को एक दिन के लिए कैथल का डिप्टी कलेक्टर बना दिया. गौरतलब है कि बुजुर्ग पिछले काफी समय से एक जमीन के मामले को लेकर प्रशासन के चक्कर लगा रहा था और उसका काम नहीं हो रहा था. आज वो कैथल DC से मिला और अपना काम बताया. डीसी ने पहले उनका काम किया और फिर उन्हें एक दिन के लिए कैथल का डीसी बना दिया

Advertisement

.  

ये पूरी घटना फिल्म नायक की तरह हुई जिसमें अनिल कपूर को 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दिया जाता है. उसी तर्ज पर कैथल डीसी ने भी ये काम किया. उनके कहने पर बुजुर्ग रामशरण कैथल डीसी की कुर्सी पर बाकायदा डिप्टी कमिश्नर की तरह बैठा और उसने ऑर्डर भी दिए. सबसे पहले चपरासी को बुलाया और पानी मांगा, इसके बाद लोगों की समस्याएं भी सुनी.

बुजुर्ग रामशरण से जब ये पूछा गया कि उनको कैसा लग रहा है तो उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को गांव से आए बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और उनके काम करने चाहिए. तभी देश विकास की राह पर चलेगा. उन्हें इस बात पर गर्व था कि उन्हें एक दिन के लिए कैथल का डीसी बनाया गया. वहीं, कैथल डीसी डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि बुजुर्ग रामशरण उनके पास जमीन के मामले को लेकर आया था. उन्होंने उसकी समस्या सुनी और उनके दिमाग में आया क्यों न  सीनियर सिटीजन डे पर एक बुजुर्ग को सम्मान दिया जाए. तभी उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न उसको एक दिन के लिए कैथल का डीसी बना दिया जाए तो मैंने इसीलिए उन्हें एक दिन के लिए कैथल का डीसी बना दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement