Advertisement

WBCHSE HS 12th Result 2025 Out Live: पश्चिम बंगाल 12वीं में स्टूडेंट्स 90.79% पास, ये रहा Direct Link

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 मई 2025, 1:56 PM IST

West Bengal Board Class 12th Result Live Updates: पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Aajtak.in पर भी उपलब्ध होंगे. परिणाम के साथ-साथ बोर्ड टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत, और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी करेगा.

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

West Bengal Board 12th Uchcha Madhyamik Result 2025 Declared LIVE: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने आज दोपहर 12:30 बजे कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं के नतीजे घोषित किए. 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 90.79% छात्र पास हुए हैं. इस साल लड़कियों की तुलना में लड़कों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है.

जो छात्र पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए थे, वे दोपहर 2 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा Aajtak.in पर भी ऑनलान 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट

wbresults.nic.in

wbchse.wb.gov.in

Aajtak.in

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 Direct Link (जल्द एक्टिव होगा)

Aajtak.in पर पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां 'पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: अपनी ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर रख लें.

हायर सेकेंडरी 12वीं बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण यहां देखें-

 

1:56 PM (7 महीने पहले)

WB 12th Result 2025 Topper: 98.8% लाकर श्रीजिता घोषाल बनीं पहली महिला टॉपर

Posted by :- Aman Kumar

सोनामुखी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा श्रीजिता घोषाल ने WBCHSE HS परिणाम 2025 में चौथा स्थान प्राप्त किया है. 494 अंकों और 98.8% के साथ, वह इस साल WB उच्च माध्यमिक परीक्षा की महिला टॉपर हैं.

1:40 PM (7 महीने पहले)

Aajtak.in पर कैसे चेक कर सकते हैं छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'छत्तीसगढ़ बोर्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

1:18 PM (7 महीने पहले)

West Bengal 12th Result 2025 Toppers: 99.4% लाकर रूपायन पॉल ने किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

हायर सेकेंडरी के 72 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है. इन्होंने अलग-अलग स्ट्रीम अच्छा प्रदर्शन किया है.

रूपायन पॉल - 99.4%

तुषार देबनाथ, बशीहार्ट हाई स्कूल, कूचबिहार - 99.2% (496 अंक)

राजर्षि अधिकारी, आरामबाह हाई स्कूल, हुगली - 99% (495 अंक)

1:14 PM (7 महीने पहले)

WB Board HS Result 2025 Live: लड़कियों से अच्छा रहा लड़कों का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में लड़कियों के मुकाबले लड़कों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. इस साल छात्रों का पास प्रतिशत 92.38% रहा जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 88.18% रहा है.

Advertisement
1:07 PM (7 महीने पहले)

WB HS Result Out Live: 12वीं में 90.79% स्टूडेंट्स पास, टॉप पर रहा ये जिला

Posted by :- Aman Kumar

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं में इस साल 90.79% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.  पूर्बा मेदिनीपुर ने 95.78% के पास प्रतिशत के साथ राज्य में टॉप स्थान प्राप्त किया है, उसके बाद उत्तर 24 परगना 94.53% के साथ दूसरे स्थान पर है. कोलकाता 94.43% के साथ तीसरे स्थान पर है. इन जिलों ने इस साल की उच्च माध्यमिक परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन किया है.

12:55 PM (7 महीने पहले)

4.7 लाख से अधिक छात्रों ने दी 12वीं बोर्ड परीक्षा, प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Aman Kumar

पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं का परिणाम 2025 कुछ देर में घोषित होने वाला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. परिषद ने कहा कि इस साल, 482948 उम्मीदवारों ने हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए नामांकन किया, और उनमें से 473919 उपस्थित हुए.

12:36 PM (7 महीने पहले)

WB Board HS Result 2025 Live: रिजल्ट चेक करने के लिए दर्ज करनी होगी ये डिटेल्स

Posted by :- Aman Kumar

पश्चिम बंगाल एचएस 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 कुछ ही देर में जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा, जिसका उदाहरण बोर्ड की वेबसाइट पर दिया गया है.

12:31 PM (7 महीने पहले)

WB Board HS Result: 90% रहा था पिछले साल पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल, परिणाम 8 मई को wbresults.nic.in पर घोषित किए गए थे। WB HS बोर्ड परीक्षाओं में 7,55,324 रेगुलर स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल सभी स्ट्रीम को मिलाकर कुल पास प्रतिशत 90 प्रतिशत था.

12:29 PM (7 महीने पहले)

WB HS 12th Result 2025 LIVE: कब और कहां मिलेगी 12वीं की मार्कशीट?

Posted by :- Aman Kumar

पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स अपने स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों को ये डॉक्यूमेंट्स 8 मई को स्कूल द्वारा दिए जाएंगे.

Advertisement
12:25 PM (7 महीने पहले)

WB Board HS Result 2025 Live: शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

पश्चिम बंगाल 12वीं रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस 12:30 बजे शुरू होने वाली है. इसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in, wbchse.nic.in, और Aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

12:13 PM (7 महीने पहले)

Aajtak.in पर ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां 'पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: अपनी ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर रख लें.

11:43 AM (7 महीने पहले)

WBCHSE HS 12th Result 2025: Aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. इसके अलावा, Aajtak.in पर भी उपलब्ध होंगे. परिणाम के साथ-साथ बोर्ड टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत, और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी करेगा.