यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए पर्सनल इंटरव्यू के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट-upsc.gov.in पर शेड्यूल जारी कर दिया है.
बता दें, कोरोना वायरस के कारण पर्सनल इंटरव्यू को टाल दिया गया था. लेकिन अब यूपीएससी ने पर्सनल इंटरव्यू की तारीखें तय कर दी हैं. इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे और 30 जुलाई को समाप्त होंगे.
यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इंटरव्यू दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शुरू होगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
UPSC Civil Services Exam 2019 Interview Schedule: कैसे देखें शेड्यूलस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- "UPSC Interview schedule link" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब पीडीएफ फाइनल ओपन होगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
स्टेप 4- अब अपना रोल नंबर भरें.स्टेप 5- यूपीएससी इंटरव्यू का शेड्यूल आपके स्क्रीन पर होगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
कब होगी यूपीएससी की परीक्षा
यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख की भी घोषणा 5 जून को कर दी थी. प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा 8 जनवरी 2021 को होगी. अब UPSC NDA / NA I परीक्षा अब 6 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी.
नोट- यूपीएससी पर्सनल इंटरव्यू की जानकारी पाने के लिए यहां करें क्लिक .
aajtak.in