UPSC CAPF: भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी, जानें- कैसे होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज की भर्तियों के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि असिस्टेंट कमांडेंट्स परीक्षा 2020 के लिए जो शेड्यूल जारी होना था, फिलहाल वह अभी जारी नहीं किया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीएपीएफ भर्ती 2020 (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF- Central Armed Police Forces) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है, कि भर्ती के लिए जो नोटिस 22 अप्रैल को जारी होना था, उस नोटिस का टाल दिया गया है. अब नोटिस लॉकडाउन खुलने के बाद ही जारी किया जाएगा. बता दें, ये नोटिस असिस्टेंट कमांडेंट्स परीक्षा 2020 के लिए जारी होना था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है, इससे पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. अब नोटिस लॉकडाउन खुलने के बाद ही जारी होगा.

यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सीएपीएफ प्रारंभिक परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित की जानी है.

इससे पहले, यूपीएससी ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) नोटिफिककेशन को टाल दिया था. जो 8 अप्रैल को जारी होना था. आयोग ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अपना सभी यूपीएससी के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कैसे होगी सीएपीएफ भर्ती परीक्षा

उम्मीदवारों को क्रमशः 250 और 200 अंकों के दो पत्रों की लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक / शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल मानक टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement