उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस-2018 की प्रारंभिक परीक्षा टाल दी है और अब इस परीक्षा का आयोजन अगस्त के स्थान पर अक्टूबर में किया जाएगा. हालांकि आयोग ने परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया है और कहा है, 'प्रस्तावित परीक्षा अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित की जाती है.'
कब होगी परीक्षा
आयोग की ओर से 19 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित की जाएगी. साथ ही नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग की परीक्षा के आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी, जिसका आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाना था.
UPPSC: PCS में होना है पास? तो जानें- क्या है एक्सपर्ट की राय
रिपोर्ट्स के अनुसार 6 लाख 47 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया था. पीसीएस परीक्षा के लिए हर साल औसतन 4 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते थे, हालांकि इस बार इस संख्या में बढ़ोतरी हो गई है.
राजस्थान: 4817 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
बता दें कि आयोग पीएससी (PCS) और वन विभाग की संयुक्त परीक्षा करा रहा है. ये परीक्षा कुल 917 पदों के लिए होनी है, जिसमें एसडीएम के 119 पद शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आवेदनों की संख्या में इजाफा होने की वजह से भी परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.
मोहित पारीक