UGC NET December Exam 2018: इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

दिसंबर में होने वाली नेट की परीक्षा देने वाले हैं तो जान लें... कब आएगा एडमिट कार्ड..

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

दिसंबर में होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट 2018) परीक्षा का एडमिट कार्ड एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एंजेसी) 19 नवंबर को जारी कर सकता है, फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in. पर जा सकते हैं.

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगा.  परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक.

Advertisement

AIIMS MBBS 2019: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, aiimsexams.org पर करें अप्लाई

ऐसे डाउनलोड करें UGC NET 2018 का एडमिट कार्ड

- सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in  जाएं.

- 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.

- लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

UGC का नियम- कॉलेज में जमा नहीं करवाने होंगे असली सर्टिफिकेट

जानें- कैसा होगा UGC NET 2018 का पेपर पैटर्न

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का पेपर पैटर्न जुलाई में हुए पेपर की तरह ही होने वाला है. इसमें 2 पेपर होंगे पहले पेपर में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनल एबिलिटी, और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे. हर सवाल दो नंबर को होगा. परीक्षा का समय 1 घंटे  (सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे) तक होगा. वहीं दूसरे पेपर में 100 सवाल होंगे जो 100 नंबर का होगा. इस पेपर के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे (11 बजे से दोपहर 1 बजे) तक होगा.

Advertisement

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए करवाया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement