ये है सवाल
230 - 220 x 0.5 =?
उपयोग कर्ता ने ट्वीट में साथ में लिखा है कि आप शायद इस पर विश्वास नहीं करेंगे लेकिन जवाब है 5! #Maths लेकिन अधिकांश कह रहे हैं कि सही उत्तर 120 है. अब आप भी कनफ्यूज न हों पहले देखें सभी वायरल ट्वीट और जानें किस तरह उपयोगकर्ता या अन्य के तर्क लोगों को कनफ्यूज कर रहे हैं.
कुछ लोगों ने इसमें BODMAS नियम का भी पालन किया इसके अनुसार ब्रैकेट, डिवीजन, मल्टीप्लाई, एडिशन और सब्सट्रैक्शन होता है.
इस तरह से हल यूं हुआ
- 220 x 0.5 = 110 और इस आंकड़े को घटाएं: 230-110 = 120
केजे चीथम ने फिर एक गुगली फेंक दी, और कहा कि वैसे, BODMAS का फार्मूला यहां लागू ही नहीं किया जा सकता है.
लेकिन कुछ लोगों ने 5 के बाद बने ! इस चिह्न को बार-बार देखा. उन्हें लगा कि ये एक्सक्लामेट्री यानी विस्मयादि बोधक चिह्न है. लेकिन नहीं असल में ये गणित का फैक्टोरियल चिह्न है. फैक्टोरियल में जिस अंक के बाद ये चिह्न लगता है उसके नीचे के सभी अंक मल्टी प्लाइ हो जाते हैं. जैसे
5! = 5x4x3x2x1
मानसी मिश्रा