ये था यू-ट्यूब का पहला वीडियो, जो आज के दिन हुआ था अपलोड

ऑनलाइन कुछ भी देखना हो तो दिमाग में सबसे पहले यू-ट्यूब का नाम आता है. इंटरनेट पर Youtube आज फेमस चैनल है. आज ही के दिन इस पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था.

Advertisement
The first video on YouTub The first video on YouTub

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

आज अगर हमें कुछ भी देखना हो सबसे पहले यू-ट्यूब का ही ख्याल आता है. दुनिया भर में लोगों के साथ कुछ भी शेयर करना हो उसका वीडियो बना कर हम यू-ट्यूब पर शेयर कर देते हैं.

वहीं बता दें कि आज ही के दिन पहली बार यू-ट्यूब पर 11 साल पहले 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था.

Advertisement

जानते हैं यू-ट्यूब से जुड़ी कुछ खास बातें जिस जानकर हैरान हो जाएंगे आप...

1. यू-ट्यूब की स्थापना चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने साल 2005 में की थी.

2. यू-ट्यूब का पहला वीडियो साइट के को-फाउंडर जावेद करीम ने शेयर किया था. 19 सेकेंड के इस वीडियो को सेंट डिएगो जू में हाथी के साथ बनाया गया था. जिसका नाम 'मी एट द जू' है.

#WorldHeritageDay ताजमहल सहित ये हैं भारतीय हेरिटेज साइट्स...

3 पहला वीडियो हाथी के साथ बनाया गया है जिसमें हाथी की सूंड़ के बारे में बताया गया है. यह वीडियो 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

4. यू-ट्यूब पर 88 देशों में 76 भाषाओं में इसका एक्सेस किया जा सकता है.

...तो इसलिए साल में दो बार जन्मदिन मनाती हैं एलिजाबेथ

Advertisement

5. यू-ट्यूब पर 300 घंटो का वीडियो हर एक मिनट में अपलोड किया जाता है.

6. यू-ट्यूब पर सर्वाधिक सर्च किया गया शब्द है 'HOW TO KISS'

WorldEarthDay: धीरे-धीरे धरती को निगल जाएगा प्लास्टिक!

7. वहीं यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कोरियाई सिंगर का गंगनम स्टाइल गाना है. जिसे 2.7 अरब बार देखा जा चुका हैं.

8. विश्व भर में 6 अरब घंटे वीडियो हर महीने देखे जाते है. साथ ही हर दिन 4 अरब वीडियोज देखे जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement