SSC JE Paper -1 : जेई पेपर-1 के अभ्यर्थियों के अंक वेबसाइट पर हुए अपलोड

SSC ने जेई पेपर-1 का रिजल्ट 12 दिसंबर को जारी किया था. बुधवार को SSC JE Paper -1  अभ्यर्थियों का अंक भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने नंबर देख सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

SSC ने जेई पेपर-1 का रिजल्ट 12 दिसंबर को जारी किया था. बुधवार को SSC JE Paper -1  अभ्यर्थियों का अंक भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने नंबर देख सकते हैं.

अभ्यर्थियों को ये सुविधा 23 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी. अभ्यर्थी वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी डालकर अभ्यर्थी अपना प्राप्तांक देख सकते हैं. गौरतलब है कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एंड क्वांटिटी सर्वेईंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स ब्रांच में बहाली होनी है.

Advertisement

यहां पढ़ें नोटिफिकेशन

आपको बता दें कि SSC JE paper 1  की ये परीक्षा 23 सितंबर 2019 से 27 सितंबर 2019 के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी. इस परीक्षा में कुल 3,77,133 उम्मीदवारों ने एसएससी जेई परीक्षा दी थी. SSC JE paper 1 में पास उम्मीदवारों को अब SSC JE paper 2 में बैठना होगा जो कि डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा. ये पेपर 29 दिसंबर को होगा, पेपर-2 ( SSC JE Paper-II Descriptive Paper ) के एडमिट कार्ड पेपर रीजनल एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. SSC JE paper 1  Result के साथ-साथ फाइनल आंसर-की व क्वेश्चन पेपर भी अपलोड किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement