DU Cutoff 2019: जारी हुई SRCC की कट ऑफ, बीकॉम ऑनर्स में 0.75% उछाल

डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स SRCC ने शाम करीब छह बजे बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. यहां देखें पूरी कट ऑफ.

Advertisement
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की कट ऑफ गुरुवार को जारी हो रही हैं. इस कड़ी में डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स SRCC ने शाम करीब छह बजे बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. जानें कितनी बढ़ी कट ऑफ, जल्द आने वाली है डीयू के अन्य कॉलेजों की कट ऑफ.

SRCC में पहले साल से बढ़ी बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ

Advertisement

SRCC की पहली कट ऑफ के मुताबिक Shri Ram College Of Commerce (SRCC) में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के BCom (Honors) में 98.50% में दाखिले होंगे. यह कटऑफ बीते साल से 0.75 फीसदी ज्यादा है. वहीं बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में ये कट ऑफ 98.75 फीसद निकाली है.

बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट ऑफ भी हुई हाई 

Shri Ram College Of Commerce (SRCC) की पहली कट ऑफ आ चुकी है इसमें बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट ऑफ भी 2018 से हाई है. Eco H की कट ऑफ इस साल 98.75% आई है. यह कट ऑफ बीते साल 2018 से 0.25% हाई है.

ये थी साल 2018 की कट ऑफ

बीते साल Shri Ram College Of Commerce (SRCC) की पहली कट ऑफ में जनरल की कट ऑफ बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स (Eco ऑनर्स) में 98.50 % थी. वहीं B.com (H) की कट ऑफ 97.75 थी. पिछले साल की तुलना में देखा जाए तो SRCC  की कट ऑफ काफी हाई है.

EWS श्रेणी में मिलेगा जनरल को फायदा

Advertisement

वहीं Shri Ram College Of Commerce (SRCC) की पहली कट ऑफ  में EWS श्रेणी में आवेदन करने वाले आवेदकों को फायदा मिलेगा. कॉलेज ने EWS (इकोनॉमिक वीकर सेक्शन) की बीकॉम की कट ऑफ 97 फीसद पर निकाली है. इसका अर्थ है कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को बीकॉम ऑनर्स में 97 फीसद नंबर पर दाखिला मिलेगा. वहीं बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की कट ऑफ 98.25 है.

यहां देखें अन्य कैटेगरी की कट ऑफ

एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी की कट ऑफ यहां देखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement